कृपा बरसाए रखना राधा रानी,, बलराम भैया

नए वर्ष के प्रथम दिन एक शाम राधा रानी के नाम सत्संग कीर्तन का आयोजन तेलीपारा में चावला फैमिली के द्वारा किया गया बाबा आनंद राम दरबार चक्कर भाटा के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में सत्संग कीर्तन से साध संगत को निहाल किया बलराम भैया का आगमन जैसे ही हुआ वैसे ही भक्त जन फूलों की वर्षा करके उनका भवय स्वागत किया सत्संग की शुरुआत राधा रानी भगवान श्री कृष्ण के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई सत्संग में बलराम भैया के द्वारा अपनी अमृतवाणी में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के कई प्रसंग सुनाए
एक प्रसंग है एक बार एक सखी राधा रानी की सेवा कर रही थी राधा रानी ने पूछा कई सालों से तुम निस्वार्थ तुम सेव कर रही है हर काम कर रही है इतनी सेवा इतना कार्य तो कोई अपना भी नहीं करता है बता तुझे मैं क्या दूं तो उस गरीब सखी ने कहा मुझे कुछ नहीं चाहिए बस आपका प्रेम व आपकी सेवा ही मेरे लिए अनमोल है राधा रानी उनका जवाब सुनकर बहुत प्रसन्न हुई उसने कहा नहीं तो कुछ मांग मेरा मन है आज कुछ तुझे देने का उसने फिर वही उत्तर दिया राधा रानी ने सोचा यह तो कुछ मांगती नहीं है फिर भी उन्होंने कहा मैं तो आज कुछ इस दूंगी तो उन्होंने अपनी मांग का सिंदूर निकालकर उसकी मांग में भर दिया और कहा मैं तुझे अपना श्री कृष्णा अर्पण करती हूं तुझे कुछ नहीं चाहिए लेकिन मैं तुझे अपना कृष्ण बाट रही हूं वैसे तो भगवान श्री कृष्ण सबके हैं पर आज मैं तुम्हें भी उन्हें सोप रही हूं तुम भी आज भगवान श्री कृष्ण की हो गई
इस प्रसंग का तात्पर्य है कि आप बस निस्वार्थ सेवा करो फल की चिंता ना करो भगवान बड़े दयालु हैं जो आपको चाहिए उसे 100 गुना ज्यादा भगवान आपको खुद दे देंगे बस मन में कपट लालच मोह माया यह चीज मत रखना दया धर्म सेवा भक्ति सिमरन रखना फिर देखना तुम्हारा कल्याण ही कल्याण होगा दुखों का अंत होगा सुखों का भवसागर मिलेगा भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का प्रेम मिलेगा

कई भक्ति भरे भजन गाए जीसे सुनकर भक्तजन झूम उठे इस अवसर पर पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा सचिव अनिल राघवानी कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव पदाधिकारी घनश्याम गिडवानी के द्वारा बलराम भैया जी का छाल ओढाकर सम्मान किया गया वह बलराम भैया जी से आशीर्वाद लीया
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी साध संगत के लिए प्रभु का प्रसाद आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनो ने भंडारा ग्रहण किया आज इस सत्संग समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बिलासपुर चक्कर भाटा के भक्तजन शामिल हुए
आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चक्करभाटा और बिलासपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा