नए साल की शुरुआत जरूरतमंद व विद्वजनों की सेवा करके की, ,,, साधु वासवानी सेंटर ने

साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा यूं तो प्रत्येक माह सेवा के कार्य करते रहते हैं पर नए साल की शुरुआत लोग जहां पिकनिक मनाने अलग-अलग पार्कों में गए पिकनिक स्पॉट पर गए पर साधु वासवानी सेंटर की प्रमुख सपना कलवानी व उनके सदस्यों के द्वारा नये साल की शुरुआत वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनो को वह रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंद भिक्षुक लोगों को घर से स्वादिष्ट भोजन तैयार कर ले गए वह अपने हाथों से उन्हें खिलाया स्वादिष्ट भोजन में दाल पालक मेथी पुलाव चौपाटी आलू की सब्जी तिल के लड्डू अन्य स्वादिष्ट पकवान व मिठाई का वितरण किया ऐसा घर का भोजन ग्रहण करके वृद्धजन बहुत प्रसन्न हुए व तन- मन ओर आत्मा दोनों तृप्त हुए वह साधु वासवानी सेंटर के सदस्यों को आशीर्वाद दिया सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दादा हमेशा कहते थे

जितना हो सके निर्धनों की जरूरतमंदों की वह पशु पक्षियों की सेवा करो वह कोई भी शुभ कार्य करने से पहले उनकी सेवा करो उनकी सेवा करने से तुम्हारा कार्य सफल होगा और नए साल की शुरुआत हमने यहां पहुंचकर ईन लोगों को घर का बनाया हुआ भोजन ग्रहण कराया इससे हमें भी बहुत खुशी हुई है वह हमारा भी तन और मन दोनों तृप्त हो गया है इन्हें खुश देखकर हमें भी खुशी मिली है सच्ची खुशी यही है जो दूसरों को देखकर खुशी मिले हमारी नए साल की शुरुआत और नए साल का समापन भी सेवा कार्यो से ही होगा यह सेवा कार्य साल भर निरंतर यूंही चलता रहेगा और करने वाला तो दादा है हम कौन हैं हम तो सिर्फ माध्यम हैं आज के इस सेवा कार्य में इन लोगों का सहयोग रहा जीसमे प्रमुख है चित्रा पंजवानी शांति लालवानी माया सोडेजा हेमा मीरानी रिया पारवानी वर्षा वासवानी अंजलि रोचवानी पूनम कविता चावला अन्नू टहलयानी सिम्मी भकतानी
व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा