अक्षत व निमंत्रण पत्र के साथ भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे।

देशभर में एक ही बात की चर्चा है 22 तारीख को दिवाली मनाएंगे नया साल मनाएंगे क्योंकि अयोध्या में भव्य सुंदर दिव्य मंदिर का लोकापर्ण व भगवान रामचंद्र की दिव्य मूर्ति का विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है इसमें देशभर से हजारों की संख्या में साधु संत महात्मा पहुंचेंगे लाखों की संख्या में राम भक्त पहुंचेंगे वह करोड़ों की संख्या में लोग अपने घर में बैठे टीवी के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से वह मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे और बड़ी एलइडी में डायरेक्ट सीधा प्रसारण अयोध्या का देखेंगे इसी कड़ी में देश भर में राम भक्तों के द्वारा लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है
बिलासपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र दे रहे हैं वह उन्हें बताया जा रहा है कि 22 तारीख को अपने आसपास मंदिरों में भजन कीर्तन होगा

उसमें शामिल होए 11:00 से 1:00 के बीच वह शाम को अपने-अपने घरों के बाहर पांच दीपक जरूर जलाएं जैसे अयोध्या में 14 वर्ष वनवास काटकर भगवान रामचंद्र जी अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या वासियों ने दिवाल मनाई थी दीपक जलाए थे मिठाइयां बांटी थी इसी तरह आपको भी 22 तारीख को अपने अपने घरों के बाहर दीपक जलाने हैं मिठाई व कुछ मिष्ठान बनाकर अपने-अपने आस पड़ोसियों को खिलाना है एक दूसरे का मुंह मीठा करवाना है, क्योंकि सबसे बड़ा दिन है हम हिंदू धर्म के लोगों के लिए और हम उस धर्म से जुड़े हुए हैं वह हमें गर्व होना चाहिए की सनातन धर्म से जुड़े हैं हम हिंदू हैं और हमारे आराध्य देव आज अपने घर में विराजमान होने वाले हैं आज के इस कार्यक्रम में इनका सहयोग रहा पूर्व पार्षद अतुल बापते सुरज धर दीवान वीरेंद्र चौधरी अरविंद बोलर पूर्व पार्षद ओम देवांगन विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा दिनेश सिंह दीपक थवाइट विजेंद्र तिवारी मनीष पाठक सौमित्र रावत रमेश देवांगन ब्रह्मानंद सिदारा एवं कई कार्यकर्ता का सहयोग रहा