घर से मंदिर है बहुत दूर आओ किसी रोते बच्चे को हंसा दे ~ सतराम जेठमलानी संयोजक सेवा एक नई पहल ~

वैसे तो अब लौटती ठंड गुलाबी हुई जा रही है पर जीवन दायनी अंत सलिला मां अरपा की गोद में पलने वाले ग्राम रतखंडी के शालेय बच्चे अभी भी उनके आंचल की लहर में सराबोर हुए जा रहे है जिन्हें हल्की सी तपिश देने सेवा एक नई पहल के सदस्य आ पहुंचे शासकीय प्राथमिक विद्यालय रतखंडी में ~ सर्व प्रथम संस्था के मुख्य अतिथि सतराम जेठमलानी ने अपने सहयोगी सदस्यों वैभव तंबोली , तामेश यादव , शुभम सिंग के साथ मिलकर मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात शिक्षिका सुमित्रा उईके के दिशा निर्देशन में शालेय छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गान व नृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी इस आयोजन में संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा द्वारा संकलित व समाज सेवी इंदर गुरबानी , सच्चानंद मंगलानी , कृष्णा भैय्या, सुनील तोलानी, रेनू मूंदड़ा , शशि अग्रवाल , माधव मुजुमदार व ऑक्सिजन मेन राजेश खरे के मुक्त हस्त सहयोग से प्राप्त सामग्री को आंगतुक ग्रामीणों में कंबल , आंगन बाड़ी के बच्चो में नयनाभिराम खिलौने व चाकलेट तथा शाला के विद्यार्थियों में स्वेटर का वितरण कर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले की माता जी , सर्वाधिक प्राप्तांक प्रतिशत वाले बच्चे की मां , स्कूल की मिड डे मील की संचालिका और सफाई कर्मचारी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया इस गरिमा मय आयोजन के समन्वयक प्रयोग धर्मी शिक्षक नारायण नायक ने शाला के प्राचार्य एस एल खूंटे , सरपंच मनोहर सिंह धुर्वे , प्रधान पाठक राजेश गुप्ता , शिक्षक फागुन लाल कश्यप के साथ साथ संस्था सेवा एक नई पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।