संपादकीय : पूरे देश भर में नए साल की खुशियां मनाई जा रही थी और जिसका सबको इंतजार था खासकर सनातन धर्म वालों को उनके आराध्य देव भगवान श्री रामचंद्र जी का अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण संपूर्ण होने जा रहा है और 22 तारीख को राम भगवान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है देशभर में अलग-अलग प्रदेशों में शहरों में लोग तैयारी कर रहे हैं कोई चावल भेज रहा है कोई सब्जी भेज रहा है कोई अगरबत्ती बनाकर बड़ी भेज रहा है कोई बर्तन भेज रहा है कोई कपड़े भेज रहा है यहां तक की भगवान रामचंद्र जी के ससुराल नेपाल जनकपुर से भी सामान आ रहे हैं सभी लोग अयोध्या को सजा रहे है राम भक्त देश भर में लोगों के घर पहुंच कर निमंत्रण दे रहे हैं चारों ओर खुशी का माहौल है पर ऐसे अवसर पर भी कुछ रावण नुमा लोग बैठे हैं जिन्हें यह हजम नहीं हो रहा है कि भगवान रामचंद्र जी का मंदिर निर्माण संपूर्ण होने जा रहा है उनको हजम नहीं हो रहा है कि भगवान रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है और वह ऐसे गलत बयान बाजी कर रहे हैं आए दिन देखने को पढ़ने को आ रहा है कि कुछ कम दिमाग और ज्यादा दिमाग वाले ऐसे बेवकूफ पाखंडी लोग उल्टे सीधे बयान देकर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं
लंका में तो एक रावण था पर यहां पर तो पता नहीं और कितने रावण हैं कुछ भ्रष्ट राजनेता भी इसवसर पर राजनीतिक कर रहे हैं यहाँ पर पूरा देश खुश लग पड़ा है खुशी का माहौल है उस समय ऐसे पापियों को यह खुशी देखी नहीं जा रही है ऐसे रावणों का भी अंत होना चाहिए ऐसे पापियों का भी संघार होना चाहिए जो बिना सोचे समझे हिंदू धर्म के बारे में उल्टे सीधे बातें कर रहे हैं भगवान रामचंद्र जी के बारे में बातें कर रहे हैं ऐसे लोगों को चाहिए कि वह देश छोड़कर चले जाए उन्हें जब यह सब पसंद नहीं है तो यहां क्यों रुके हैं चले जाए रावण के देश में या अन्य देश में यह राम का देश है अगर यहां रहना है तो मर्यादा मैं रहे
गलत राजनीति करना बंद करें ओछी राजनीति करना बंद करें एक समुदाय को खुश करना बंद करें सर्व धर्म समभाव का सम्मान करें हिंदू होकर हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचा रहे हैं ऐसे बेशर्म यहां रह रहे हैं चले जाना चाहिए यहां से कुर्सी की लालच में सत्ता के मोह में अंधे हो गए हैं ऐसे जघन्य अपराध करने के बाद आत्मा को शांति नहीं मिलेगी जब इंसान अंतिम सांस लेता है तब परिवार वाले कहते हैं भगवान का नाम ले राम का नाम ले
राम के नाम में ही मोक्ष मिलेगा वह शांति मिलेगी राम को जानना है तो रामायण पढ़ो एक-एक शब्द को ध्यान से सुनो सारा जीवन तुम्हारा संवर जाएगा अगर उस पर अमल करोगे तो सत्ता की भूख दौलत का नक्शा मोह माया सब खत्म हो जाएगी यह जीवन संवर जाएगा राम के देश में रहकर रावण जैसा कार्य मत करो राम को बदनाम मत करो जीवन के साथ और जीवन के बाद भी राम का नाम ही संग जाएगा वह तुम्हारा उद्धार करेगा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलकर देखो यह जीवन संवर जाएगा इस जीवन का उद्धार हो जाएगा
22 तारीख को अयोध्या जाओ या ना जाओ उसकी कोई चिंता नहीं पर कम से कम अपने घर में थोड़ी देर बैठकर राम का नाम जप लेना, जिंदगी में यह पुण्य का काम कर लेना तेरे पाप कम हो जाएंगे