श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव समापन पर अयोध्या व भगवान राम की झांकि आकर्षण का केंद्र रहेगी,,, लाल सांई

श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा के संत लाल सांई जी के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन मंदिर में किया गया 12 से 2:00 बजे तक विषय था चालीहा महोत्सव के अवसर पर आने वाले संत महात्मा एवं कलाकारों द्वारा भवय रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्य दर्शन सत्संग कीर्तन जनेऊ संस्कार थैलेसीमिया शिवीर का आयोजन विगत दिनों में किया जाएगा इन सब की तैयारी के लिए सभी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के शहरों से बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई इसमें सभी को सेवाएं देनी है कौन सी संस्था कौन से शहर के पदाधिकारी क्या सेवा देंगे उनको
विस्तार से बताया गया वह काम सोपा गया 22 तारीख को पूरे चक्कर भाटा को भव्य सुंदर रूप से सजाया जाएगा अखंड ज्योत बहराणा साहब शोभायात्रा निकलने वाली में एक से बढ़कर एक झांकियां निकली जाएगी

जिसमें प्रमुख झांकी रहेगी अयोध्या व भगवान रामचंद्र की झांकी रहेगी धुमाल पार्टी मगाई जाएगी भवय आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा सभी सेवादारियों को उस दिन केसरिया वस्त्र पहन कर आएंगे 21 जनवरी को बाबा गुरमुख दास जी की वर्षी के उपलक्ष में जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है बाहर से आने वाले सभी संत महात्मा व कलाकारों का
स्वागत सम्मान सत्कार भवय रूप से किया जाएगा बाहर से आने वाले सभी भक्तजनों के लिए रहने की व्यवस्था खाने-पीने की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था लाइट की अवस्था इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा की गई वह सभी को कार्य सौंप गए आज के इस बैठक में पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा व्यापारी संघ चकरभाटा के भी सदस्य जन उपस्थित थे सभी जन अपना सहयोग देंगे वह इस पूरे आयोजन को सचारु रूप से संपन्न कराने का निर्णय लिया है
श्री सिंधु अमर धाम आश्रम की ओर से झूलेलाल नगर के प्रत्येक घर में भगवान रामचंद्र जी का ध्वज लगाया जाएगा जो निशुल्क मंदिर की तरफ से सभी नगर वासियों को दिया जाएगा
आज की इस बैठक में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति झुलेलाल सेवा समिति के सभी शहरों के सदस्य जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जेसवानी ने किया आभार प्रदर्शन देव मलघानी ने किया बैठक के बाद आए हुए सभी सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी सभी लोगों ने भोजन ग्रहण कर सांई जी से आशीर्वाद लेकर अपने-अपने शहरों के लिए प्रस्थान किया