छत्तीसगढ़ प्लाईवुड एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया गया इसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों कि टीमों ने भाग लिया राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट था
जिसका फाइनल रविवार के दिन बिलासपुर और रायपुर के बीच में खेला गया इस रोमांचक भरे टूर्नामेंट में बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया पर अपने विजय रथ को फाइनल जीत तक नहीं पहुंच पाये इस रोमांचक भरे फाइनल मैच में बिलासपुर 18 रनों से फाइनल में हार गया मैन ऑफ द मैच पुष्कर सिदारा रहे बेटिंग में जिन्होंने शानदार 50 रनों की पारी खेली
और बोलिंग में मैन ऑफ द मैच हेमंत पटेल रहे टीम के अन्य सदस्यों ने भी अच्छा प्रदशन किया जिनमें प्रमुख हैं विटेश ,विकास अग्रवाल ,योगेश पटेल विकास शर्मा, कैप्टन गिरीश जेसवानी
आज के इस मैच को देखने के लिए रायपुर शहर के महापौर सभापति व पार्षद गण नेता जानेमन हस्तियां व गण मानय नागरिक उपस्थित थे
प्लाईवुड एशोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इसी
वजह से हम फाइनल में पहुंचे फाइनल में भी बहुत रोमांचक भरा मैच रहा सभी खिलाड़ियों ने भरपूर मेहनत की पर कहीं कमी रह गई जीसके कारण हम फाइनल मैच 18 रनों से हार गए पर इस शानदार खेल के लिए मैं रायपुर की टीम को और अपनी बिलासपुर टीम को भी बधाई देता हूं उन्होंने खेल भावना के साथ क्रिकेट मैच को खेला इस रोमांचक भरे मैच में दोनों टीमों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया वह बोलिंग बैटिंग में मेन आंफ द मैच रहे बिलासपुर टीम के दोनों खिलाड़ियों को भी बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए के लिए शुभकामनाएं की