अमर शहीद हेमू कालानी की 101वी जयंती मनाई गई

लेखराज मोटवानी : हेमू कालाणी चौक पर आज युवा सिन्धी समाज द्वारा किया गया आयोजन
शहर के ह्रदय स्थल हेमू कालाणी चौक पर आज युवा सिन्धी समाज द्वारा शहीद हेमू कालाणी की 101वी जन्म जयंती मनाई गई आज पूरे देश मे सिंधी समाज ही नहीं समाज के हर वर्ग द्वारा उनके बलिदान को नमन किया गया अखंड भारत में सिंध के सच्चे सपूतजोकि 19वर्ष की अल्प आयु में देशकी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंधु रत्न सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा प्रहलाद सिंह जी , मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गौतम सुमन जी, पूर्व महापौर व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र गुप्ता जी ने उपस्थित थे
व महंत स्वामी कमलदास जी, दादा संतू लाल आहूजा जी, कन्हैया लाल मंगलानी जी युवा समाजसेवी परम जीत सिंह डंग, विवेक मिश्रा गोल्डी,प्रकाश गुप्ता केसरिया ने अपने उदगार व्यक्त किए व अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
कार्यक्रम का संचालन अंकुर बहेत्रा ने किया व आभार सिन्धी सेंट्रल पंचायत के महासचिव शंकर साहनी जी ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदामा लाल सचदेव जी, , लधा राम जी, दुली चंद हंसपालानी,कैलाश कोटवानी जी, दिलीप आसनानीजी,अशोक रोहड़ा जी सत्यपाल चुंगवानी जी, करम चंद सुंदरानी जी, जेपी खेमचंदानी जी महेश आसनानी जी , नरेश तारवानी जी किशोर चेलानी जी, खेमचंद लालवानी जी लक्ष्मण शिवनानी जी, गुलाब साहनी जी राम नारवानी जी , लेखराज मोटवानी, दीपक वाधवानी,दक्ष चुंगवानी, मनोहर कटारिया, नरेश तारवानी, वार्ड 41के संयोजक विवेक मिश्रा गोल्डी, विवेक मिश्रा बाबू सहित कई वरिष्ठ व युवा समाजसेवी व समाज के गण मान्य नागरिक शामिल हुए

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw