क्या इंटरनेट, सोशल साइट, फेसबुक व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम व ऐसी साइट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ?

वैज्ञानिक🔬👨 किसी भी चीज का आविष्कार करता है उसे बनता है तो वह लोगों के हित के लिए होती है पर आजकल लोग इसका दुरुपयोग ज्यादा करने लगे हैं जिसका नतीजा भयानक रूप 😖 से पूरे विश्व में सबके सामने आ रहा है
खासकर भारत देश में इंटरनेट आने से सोशल साइट, सोशल मीडिया का ज्यादा बोलबाला हो गया है छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुर्जग तक सोशल साइट पर लगे रहते हैं जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है
व सस्ते मोबाइल चाइनीज़ मोबाइल हर घर में हर बच्चे के हाथ में देखने को मिल रहा है चाहे वह चाय वाला हो, गुपचुप वाला हो, ठेले वाला हो, रिक्शावाला हो उसके पास भी मोबाइल हाथ ✋ में है और इसकी शुरुआत रिलायंस से हुई जैसे ही रिलायंस कंपनी जिओ ने प्रारंभ में 3 महीना 6 महीना लोगों को मुफ्त इंटरनेट दिया उसकी आदत डाल दी व उसे दिनचर्या में ढाल दिया और आजकल देखने में आ रहा है एक से एक नई सोशल साइट इंटरनेट पर उपलब्ध हैं बच्चों के लिए अलग-अलग बहुत सारे गेम्स आ रहे हैं जो कई गेम खतरनाक भी हैं इसमें कई बच्चे आत्महत्या भी कर चुके हैं ऐसे पूरे ब्रह्मांड भरे पड़े हैं जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं मोबाइल इंटरनेट इसका उपयोग जनहित के लिए, समाज हित के लिए व देश हित के लिए होना चाहिए सोशल साइट सोशल मीडिया का भी उपयोग अच्छी खबरों के लिए अच्छे विचारों के लिए आदान-प्रदान के लिए होना चाहिए पर इंटरनेट के माध्यम से लोग आजकल गलत ❎ राह पर चले गए हैं गलत वीडियो अपलोड कर रहे हैं देख रहे हैं जिसमें नाबालिको की संख्या ज्यादा है इसके कारण अपराध को बढ़ावा मिला है हाल ही में एक दर्द भारी घटना बिलासपुर में घटी मात्र 3 साल की छोटी बच्ची के साथ एक युवक ने बाथरूम में जाकर गलत कार्य किया बच्ची की मौत हो गई इस घटना में जो सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आई है वह है मोबाइल, लड़का मोबाइल में घंटेभर रोज गंदी फिल्में देखता था जैसा कि उनके 👪परिवार वाले ने भी जानकारी दी,इसी आदत के कारण उसने यह अपराध किया आखिर इसका अपराधी सच में है कौन यह सिर्फ एक घटना नहीं है ,
प्रतिदिन देश भर में हजारों ऐसी घटनाएं घट रही हैं कुछ समय के लिए लोग ऐसी घटनाओं को देखने के बाद डर जाते हैं पर बाद में फिर से उसी राह पर चले जाते हैं कहीं ना कहीं ऐसी घटनाओं को रोकना जरूरी है सोशल मीडिया अपराध के साथ-साथ आजकल घरों में भी तनाव पैदा कर रहा है लड़ाई झगड़ा पैदा कर रहा है तलाक का कारण भी बन रहा है क्या इस पर कड़ाई नहीं होना चाहिए ? या ऐसी सोशल साइट को प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए ? या कुछ समय के लिए इंटरनेट को बंद कर देना चाहिए ?पर इसका हल क्या है आज इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गई है बिना इंटरनेट के सरकारी काम भी नहीं हो पाते है तो इंटरनेट को सरकार भी बंद नहीं कर पाएगी पर जैसा कि
मैंने पहले भी बताया कि जो सोशल साइट हैं उनको ब्लॉक करना यह कार्य सरकार कर सकती है व कुछ समय के लिए अन्य सोशल साइटों को जिस पर ज्यादा लोग देख रहे हैं व अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं उन पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए व ब्लॉक कर देना चाहिए साथ ही साथ स्कूल में भी, समाज में भी, घरों में भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल से दूर रखा जाए व इस पर कार्यशाला भी होनी चाहिए, सेमिनार भी होने चाहिए ऐसी दर्दनाक घटनाएं होने वाली अनहोनी व घटनाओ, के बारे में लोगों से बातें कर जागृत भी करना चाहिए यह काम सिर्फ सरकार के हाथ में छोड़ना उचित नहीं है बल्कि इसे सभी को मिलजुल कर करना चाहिए इस पर आगे बढ़ना चाहिए तभी आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है और ऐसी घटनाओं से मुक्ति तो नहीं मिल सकती है पर नियंत्रण जरूर हो सकता है इसके लिए एक पहल करनी जरूरी है सिर्फ धरना देने से, हड़ताल करने से कुछ नहीं होने वाला है आगे बढ़ना होगा और इसे रोकने के लिए जो कारगर उपाय हैं उस पर अमल करना होगा नहीं तो आने वाला 🔮भविष्य छोटे-छोटे बच्चे 👶👶का, नई पीढ़ी का अंधकार में डूब जाएगा और अपराध की ओर बढ़ जाएगा

(🚶आइए एक कदम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ाएं )

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw