बाबा आनंद राम दरबार में भक्तों के संग सांई कृष्ण दास जी ने खेली फूलों की होली,,,,

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर भक्तों को ब्रिज व वृंदावन का नजारा दिखाते हुए
बाबा आनंद राम दरबार में सत्संग कीर्तन करके फूलों की होली भक्तों के संग खेली गई कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण जी की मूर्ति पर गुलाल लगाकर फूलों की वर्षा की गई बाबा आनंद राम दरबार रायपुर के सुदामान सांई के द्वारा भक्तों को राधा कृष्ण के भक्ति भरे भजन सुनाए सांई कृष्ण दास जी के द्वारा होली के महत्व को बताया गया समझाया गया एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अपनी मधुर आवाज में होली के राधा कृष्ण के भजन गाए जीसे सुनकर उपस्थित भक्त जन है झुम उठे,ऐसा नजर लगा जैसे मानो हम बाबा आनंद राम दरबार चक्करभाटा में नहीं बल्कि वृंदावन में बैठे हैं कार्यक्रम 10:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ अब वह घड़ी आ गई जिसका सभी भक्तों को इंतजार था फूलों की होली का सांई जी के द्वारा बलराम भैया सुदामा भैया जी के द्वारा भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई राधा कृष्ण के गीतों पर भक्तजन झुम उठे, कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई पल्लव पाया गया आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चक्करभाटा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा बड़ी संख्या में भक्तजन, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से शामिल हुए ओर कार्यक्रम का आनंद लिया

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/