अमर शहीद हेमू कालाणी की 101 वाँ जयंती एवं फूलों की होली

पूज्य सेंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी की एक सौ एक जयंती गोल बाज़ार सिंधी धर्मशाला में मनायी गई भजन की शुरुआत के बाद झूलेलाल साईं जी एवं हेमू कालाणी जी के फोटो पर माल्यापर्ण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया तात्पशात भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष गरिमा शाहनी और पूज्य सेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष कविता मँगवानी द्वारा संगठन गीत गाया गया मोनिका सिदारा ने हेमू कालाणी की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए गरिमा शाहनी ने कहा की हेमू कालाणी में जो अपने देश के प्रति जो प्यार समर्पण जज्बा और जोश था जो संस्कार थे ऐसे वीर सपूत की शिक्षाएँ हमे अपने बच्चो को भी देनी चाहिए, सभी ने 101 दिये जलाकर अमर शाहिद हेमू कालाणी को याद किया उसके बाद सभी माहिलाओं ने फूलो से होली मिलन का आनंद लिया सिंधी समाज का सबसे बड़ा पर्व झूलेलाल जयंती एवं सिंध जो मेलों और महिलाओं की स्कूटर रैली पर सभी को जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में विनीता भावनानि कविता मँगवानी कंचन मलघानी रेशमा निहलानी प्रिया रावलनी कविता चिमनानीं मोनिका सिदारा रेशमा मोटवानी कृति लालवानी ज्योति पंजाबी स्नेहा पमनानी पार्वती कुंदनानी पूनम बजाज प्रिया पमनानी नेहा पमनानी नीलम राइकेश आशा गंगवानी काजल जेसवानी नैना मोटवानी सरिता सुमन आदि उपस्थत रही।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw