होली के पूर्व 31 परिवारों को सुखा राशन वितरण किया , साधु वासवानी सेंटर ने

देशभर में होली का पर्व बड़े ही हरसो उल्लास , के साथ मनाने की तयारीयां
चल रही थी सभी लोग खरीदारी में व्यस्त थे ऐसे में जरूरतमंद परिवारों की चिंता की साधु वासवानी सेंटर ने केवल अपनी होली किस तरह मनाएंगे कैसे मनाएंगे हर त्यौहार की तरह यह चिंता छोड़ कर सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बिलासपुर की संस्था साधु वासवानी सेंटर की प्रमुख सपना कलवानी ने होली के पूर्व ही 31 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया जैसे ही यह राशन परिवार को मिला उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा वह कहने लगे कि हम सोच रहे थे की होली कैसे मनाएंगे कैसे व्यवस्था होगी चार-पांच दिन मार्केट बंद रहेगा काम धाम नहीं रहेगा कैसे चलेगा घर पर भगवान ने इन्हें भेज दिया सपना कलवानी ने बताया कि यह सब सेवा के कार्य दादा के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही हम करते हैं करने वाला तो वह ऊपर बैठा है हम तो सिर्फ माध्यम है और जब ऐसे परिवारों की सेवा करते हैं दीन दुखियों की सेवा करते हैं जरूरतमंद की सेवा करते हैं और उनके चेहरे पर जब मुस्कान होती है वह देखकर ही हमारा दिल भर जाता है हमें ऐसे आनंद की अनुभूति होती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हमें एक अलग ही खुशी महसूस होती है और इनकी मुस्कान में ही हमें दादा की झलक दिखाई देती है ऐसा लगता कि दादा हमें देख रहे हैं अपना आशीर्वाद दे रहे हैं संस्था के द्वारा आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे सेवा कार्य चलते रहेंगे आज के इस सेवा कार्यों में संस्था के इन सदस्यों का सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है डॉ रमेश कलवानी नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी , सरिता पंजवानी,रेशमासिमी भक्तानी,पुष्पा ग्वालानी,राधिका ग्वालनी ,संगीता आहूजा अन्य सदस्यों का सहयोग, रहा

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw