वे लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं जिन्हें भक्ति का रंग चढ़ता है,, संतलाल सांई

श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में होली के पावन अवसर पर होली के दिन भक्तों के संग रंगों की होली खेली गई संतलाल सांई जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरुमुख दास जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दिप प्रजवलित करके की गई सांई जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में होली के इस महान पर्व की सभी भक्तजनों को बधाइयां दी होली का पर्व रंगों का त्यौहार है प्यार ओर विश्वास से मनाए ,,
बल्कि अपने जीवन को खुशहाल बनाएं और सात रंग जो है उसे लगाए तो आपका जीवन सफल हो जाएगा सबसे पहला👉 ,1 रंग है भक्ति का रंग जिसे एक बार लग जाए दोबारा कभी दूसरे रंग की जरूरत नहीं पड़ती है, जैसे मीरा को लगा श्री कृष्ण का भक्ति का रंग,
2 👉दूसरा है सत्य बोलने का रंग जिस पर यह रंग चढ़ गया उसका जीवन सात जन्मों तक अमर हो गया जैसे राजा हरिशचंद्र को लगा सच बोलने का रंग
3👉तीसरा है दान पुण्य करने का रंग यह रंग एक बार लग गया तो दोबारा किसी के आगे आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी जैसे कणं को लगा दान देने का रंग👉 4 चौथ है प्यार का रंग यह वह रंग है जो छोटा बड़ा नहीं देखता उम्र नहीं देखता जीव जंतु फल फूल इंसान जानवर नहीं देखता हर किसी में सिर्फ प्यार देखता हैं जैसे दादा साधु वासवानी जी को लगा प्यार का रंग

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

5👉 पांचवा है धर्म का रंग यह वह रंग है इसमें रंगने के बाद हर कोई अपने भगवान का नाम जपने लगता है
6👉छठवा है त्याग ओर बलिदान का रंग यह वह रंग है जिसमें इंसान एक बार रंग जाए तो दोबारा उसे किसी वस्तु को पाने की चाहत नहीं होती दया, और बलिदान की मूर्ति बन जाता है 👉7 सातवां है ब्रहम ज्ञान का रंग यह वह रंग है जिसे लग जाए तो किसी और सामान की जरूरत नहीं पड़ती यह वह सात रंग है जिसे आप अपने शरीर में लगा देंगे ओर अपने जीवन में ग्रहण कर लोगे तो आपका यह जीवन के साथ-साथ आने वाला समय भी संवर जाएगा दुख तकलीफ भूख प्यास कुछ नहीं लगेगी आत्मा का परमात्मा से मिलाप हो जाएगा आपका यह जीवन सार्थक हो जाएगा बड़े किस्मत वाले होते हैं जिन्हें यह साथ रंग लग जाते हैं तो हमें भी इस होली में ऐसे ही रंगों को लगाना है तभी हमारा जीवन सफल होगा, सार्थक होगा,
इस अवसर पर कई भक्ति भरे होली के गीत और भजन गाए गए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे और सभी भक्तजनों ने सांई जी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी सांई जी ने भी भक्तों को रंग, गुलाल, लगाकर होली खेली कार्यक्रम के आखिर में पल्लव पाया गया और प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप की सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आज के इस आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के ईस कार्यक्रम का
आनंद लिया सोशल मीडिया के माध्यम से सांई जी ने होली के इस महान पर्व की सभी भक्तजनों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs