सिंध पाकिस्तान से लगभग ढाई सौ हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था 5 लीडरों के नेतृत्व में आज इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं बढ़ते कदम, एक पहल, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत,शांति नगर शंकर नगर पंचायत, शदाणी नगर पंचायत, संत राजाराम सेवा पण्डरी, शदाणी युवा मंडल मोवा, आदि सामाजिक संस्थाओं ने तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर उनके स्वागत हेतु शदाणी दरबार के पीठाधीश के भ्राता श्री साईं दर्शन लाल जी, सांई सत्यवान लाल जी, डॉक्टर सांई भीष्म शदाणी, उनके सुपुत्र साईं उदय लाल जी एवं सांई अभय लाल जी सभी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थ यात्रियों का का स्वागत किया, उन्हें गले से लगाया ।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने अपना स्वागत उद्बोधन दिया, पूर्व विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी जी ने कहा कि पूरे विश्व में सिंधियों की यह सबसे बड़ी विशाल दरबार है, जहां के संत अपने विशाल हृदय से सारे समाज के उत्कर्ष का कार्य कर रहे हैं। बढ़ते कदम से राजू भाई तारवानी ने कहा मेरा जन्म तो यही हुआ है, किंतु मैं अपने पूर्वजों की भूमि को नमन करता हूं, और आज इन तीर्थ यात्रियों के रूप से उस मिट्टी की खुशबू को महसूस कर रहा हूं। श्री नंदलाल साहित्या जी ने कहा कि अतिथि देवो भव कि हमारी परंपरा रही है, तो हम आप सभी तीर्थ यात्रियों को देवताओं के रूप में देख रहे हैं, और इस नाते आपका हम भव्य स्वागत करते हैं, और आपकी हर तरह की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। सांई दर्शन लाल शदाणी जी ने कहा की सारे तीर्थ यात्रियों का हम हृदय से स्वागत करते हैं, और यह जो परंपरा हमारे पूज्य पिता संत श्री संत गोविंद राम साहब जी ने प्रारंभ की थी, उसे लगातार जारी रखेंगे और भव्य मेले मानते रहेंगे ।आप सभी का स्वागत करके, सेवा करके हमें आनंद की प्राप्ति होती है, और शदाणी दरबार इसके लिए सदैव तत्पर रहता है। सिंध पाकिस्तान से पधारे जत्थे के लीडर श्री गोबिन्द राम माखीजा ने कहा कि इस भूमि को नमन हैं जहां है हमारे सतगुरु की शदाणी दरबार तीर्थ है, हम संतो को नमन करते हैं, और सभी संस्थाओं का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर हमारे स्वागत हेतु पधारे हैं। सचिव शदाणी दरबार तीर्थ। उदय शदाणी