शदाणी सेवा मंडल के द्वारा 11 वर्षों से रेलवे स्टेशन दुर्ग में जल की सेवा दी जा रही है

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश नवम ज्योत संत श्री डॉ युधिष्ठिर लाल साहेब जी के कर कमलों द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग में शदाणी दरबार जल आश्रम (ठंडे पानी का निशुल्क प्याऊ) 19 अप्रैल 2024 को 11 वे वर्ष की जल सेवा का शुभारम्भ हुआ संत श्री डॉ युधिष्ठिर लाल साहेब जी की आज्ञा एवम आर्शीवाद से वर्ष 2014 से हर साल गर्मी के दिनो मे ये ये जल सेवा दुर्ग रेल्वे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नं 2-3- 4 मे की जाती है
ट्रालियों के द्वारा जनरल बोगियो एवम स्लीपर बोगियो मे सफर करने वाले यात्रियों को जो अत्यधिक भीड़ के कारण नीचे प्लेटफॉर्म उतर नही पाते है उनको उनकी बोगीयो तक ठंडा पानी सेवादारियो द्वारा पहुंचाकर कर पिलाया जाता है
रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सेवा होती हैं एस सेवा कार्य मे शदाणी सेवा मण्डल एवम सिंधी समाज के 50- 60 युवा, बुजुर्ग , बच्चे सभी वर्ग मिलकर अलग -अलग ग्रूप बनाकर सेवा करते है।
रोजाना लगभग 5-6 हजार लीटर जल सेवा होती है
इस पुनित कार्य को करने मे रेल्वे प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिलता था,
अध्यक्ष – राजु पाहुजा शदाणी दरबार जल आश्रम सेवा समिती दुर्ग छत्तीसगढ़

भव्यदिय
विजय दुसेजा