सदन में अपनी आवाज को बुलंद करने वाले सांसद चुनिए-देवेंद्र बिलासपुर.बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं से शत-शत मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की अहमियत होती है। इसलिए अपने इस बहुमूल्य मत के अधिकार का उपयोग कीजिए और अपने युवा साथी को मौका दीजिए। जो संसद के पटल पर आपकी मुखर आवाज बन सके। आपके मुद्दों को सदन में उठा सके। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपका दिया हुआ एक-एक वोट, आप लोगों के गांव और बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के विकास की रूपरेखा की दिशा तय करेगी।पिछले 35 वर्षों से एक पार्टी विशेष से सांसद चुनते आ रहे हैं, लेकिन इन तीन दशकों में बिलासपुर के लिए उनसे पांच बड़े काम पूछे जाए। तो यह बतलाने में असफल हो जाते हैं। वे 35 साल में बिलासपुर कुछ बना तो नहीं पाए, जो कांग्रेस ने बनाया था उसे ठीक से संभाल नहीं पाए। संभाल लेते तो यहां के युवाओं को नौकरी मिलता, मेहनतकश श्रमिक भाइयों को रोजगार, किसान और आदिवासी भाइयों को उनके उपज का सही मूल्य मिलता। इससे यह साफ होता है कि इस राजनीतिक पतन को जनता ही दूर कर सकती है। पिछले 10 सालों में केंद्र में भाजपा की सरकार है। महंगाई दूर करने का नारा बुलंद कर सत्ता हासिल कर करने वाले मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी और सदन मे आवाज बुलंद करने वाले आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया है।क्षेत्रीय सांसद ने कभी बिलासपुर की जनता की भावनाओं को तवज्जो नहीं दिया। यदि उनको तीन दशक दिए जा सकते हैं तो एक मौका आप अपने साथी और छोटे भाई के रूप मे देवेंद्र यादव को मौका दीजिए। बिलासपुर की सशक्त आवाज बनने का अवसर दीजिए। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं मैं पूरी ईमानदारी और लगन से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करूंगा।