अभी रात्रि 8:30 बजे स्टेशन मैनेजर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नम्बर 6 पर ही आयेगी ट्रैने, माउंट आबू एवं रायपुर के लिए सीधी ट्रेन की रखी मांग
खंडवा।। रेलवे प्रशासन द्वारा आदर्श स्टेशन खंडवा में एक नई शुरुआत के रूप में 9 मई से इटारसी की ओर से आने वाली ट्रैनों को 6 नंबर प्लेटफार्म से चलाये जाने पर विचार कर घोषणा की गई थी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस घोषणा के बाद सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंगलवार को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचकर वहां हुये कार्यो का जायजा लिया गया जिस पर विभिन्न समस्याओं को पाए जाने पर रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद साहा को एक ज्ञापन प्लेटफार्म नंबर 6 पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए 9 मई से पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म से ही ट्रेनों को चलाई जाने हेतु सौपा गया। श्री जैन ने कहा कि स्टेशन पर लगातार बढ़ रहे दबाव को देखते हुए शीघ्र ही अतिरिक्त 6 नंबर प्लेटफार्म को पूर्ण रूप से तैयार करवाने के पश्चात ही यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाना उचित होगा। जिस पर स्टेशन मैनेजर श्री साहा ने समस्याओं से अवगत होकर बुधवार रात्रि 8.30 बजे बताया कि डीआरएम से अभी प्राप्त आदेशानुसार इटारसी की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को 6 नंबर प्लेटफार्म से ही संचालित किया जायेगा। वहीं बीड शटल का संचालन कुछ दिनों के लिये नही हो सकेगा ।सद्भावना मंच द्वारा ज्ञापन में राजस्थान स्थित आध्यात्मिक स्थल ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय केंद्र आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए माउंट आबू स्टेशन एवं रायपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाया जाने की भी मांग रखी गई। इस दौरान मंच के पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, प्रमोद जैन, एनके दवे, नारायण नारायण फरकले, निर्मल मंगवानी, ओम पिल्ले, एमएम कुरैशी, राजेश पोरपंथ, सुनील महाजन आदि सदस्य उपस्थित थे।