पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष पद का चुनाव 12 मई को
सूत्रों से मिली जानकारी विगत दिनों पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी की बैठक सिंधु धाम गुरुद्वारा में आयोजित की गई जिसमें वर्तमान अध्यक्ष ने अपने 2 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद आय व्याय का ब्यौरा पेश किया वह अपने 2 साल में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी ओर अपना त्यागपत्र संरक्षक को दिया इस अवसर पर कुछ सदस्यों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली वह पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष में कुछ बातों पर कहा सूनी भी हूई नये अध्यक्ष के लिए लोगों से चर्चा की गई जीसमें वर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि मेरे 2 साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और वार्ड वासियों के लिए समाज के लिए मैंने बहुत बढ़िया कार्य किया है आगे भी और योजनाएं हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है इसलिए मुझे 2 साल के लिए और मौका दिया जाए इस पर संरक्षक धनराज आहूजा वह अन्य सदस्यों ने कहा कि किसी नेय सदस्य को मौका दिया जाए जिसमें नरेश कोटवानी का नाम उभर कर सामने आया पर आम राय नहीं बन पाई क्योंकि तीन लोग अध्यक्ष बनने की कतार में खड़े थे जिनमें वर्तमान अध्यक्ष जगदीश जज्ञयाशी पूर्व अध्यक्ष मुरली वाधवानी, नरेश कोटवानी ,काफी देर तक चर्चा चलती रही की बीच का रास्ता निकल जाए वह एक नाम पर आम सहमिति बन जाए पर ऐसा हो नहीं पाया अंत में यह फैसला लिया गया की 12 मई दिन रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत कशयप कालोनी के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा गुरुवार के दिन नामांकन फॉर्म मिलेगा वह जमा किया जाएगा शुक्रवार के दिन नाम वापसी होगी वह एक से अधिक उम्मीदवार होने पर रविवार को चुनाव कराया जाएगा चुनाव अधिकारी धनराज आहूजा एवं अमर लालवानी को नियुक्त किया गया
भवदीय
विजय दुसेजा