खण्डवा।। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ककस परिवार व्दारा काव्यगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जानेमाने साहित्यकार डा. प्रतापराव कदम के मुख्य अतिथि एवं डा. जगदीशचंद्र चौरे की अध्यक्षता में कवि कला संगम ककस परिवार के साहित्यकार एवं कवियों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सुनील चौरे उपमन्यु, सत्यनारायण चौहान, ओमप्रकाश चौरे, तारकेश्वर चौरे, संतोष चौरे, रंजना जोशी, निर्मल मंगवानी, कविता जाटव, भूपेंद्र मौर्य, डा. अशोक नैगी, सलोनी सैन, मंगला चौरे, दीपक चाकरे चक्कर, नितिन बिवाल, कविता विश्वकर्मा आदि व्दारा मतदान जागरूकता पर अपनी काव्य रचनाएँ प्रस्तुत कर मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही सभी ने मतदान करने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपस्थित सभी साहित्यकार एवं कवियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी शुभंकर की शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील चौरे एवं आभार स्वीप अधिकारी निरज पाराशर द्वारा व्यक्त किया गया।