साधु वासवानी मशीन पुणे की हेड कृष्णा दीदी के अवतरण दिवस के अवसर पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा उनका अवतरण दिवस बड़े ही हर्षो उल्हास के साथ मनाया गया एवं इस अवसर पर कुछ सेवा के कार्य भी किए गए,जैसे रामा वैली में साफ सफाई कर्मचारियों को इस गर्मी के मौसम 🌍☀⛅☁💧⚡❄ को देखते हुए उनको गमछा वितरण किया गया एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में मरीजों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई ज्ञानोदय स्कूल की एक बच्ची को स्कूल की फीस जमा करने में परेशानी हो रही थी जब यह बात सपना कलवानी जी को पता चली तो उन्होंने उनकी फीस ₹10000 उन्हें संस्था की ओर से प्रदान किया ताकि वह 👧 बच्ची अपनी फीस जमा कर सके वह आगे की पढ़ाई कर सके सेवा के साथ-साथ अपने निवास स्थान में संध्या 5 से लेकर 7:00 बजे तक सुखमनी का पाठ साहब एवं सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी गुरु नानक देव जी के फोटो पर माला अर्पण कर दी प्रजवलित करके की गई सुखमनी का पाठ समापन के बाद भजन गाए गए जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झुम उठे, इस अवसर पर कृष्णा दीदी का संदेश टीवी के माध्यम से सुनाया गया वह दिखाया गया,
जिसमें दीदी ने कहा आप सभी भक्त लोग सभी साध संगत मुझे अपना आशीर्वाद दीजिए क्योंकि कहते हैं भक्त में ही भगवान वास करता है और आज मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं दादा के दिखाए हुए मार्ग पर और आगे बढ़ सकूं वह दादा के सपनों को पूरा कर सकूं जब तक सांस में सांस है तब तक में सेवा के कार्य करती रहूं व दादा का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचती रहूं दादा श्याम
कार्यक्रम के आखिर में केक काटकर दीदी कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया गया वह सभी साध संगत में प्रसाद के साथ-साथ 🎂 केक भी वितरण किया गया
ईस नेक कार्य में साधु वासवानी मिशन सेंटर बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा