सेवा एक नई पहल की पहचान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी ~* विद्या “हरीश” केडिया जी


  सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल जो कि विगत सात वर्षों से निरन्तर सेवा कार्य कर रही है विशेषतः मेडिकल क्षेत्र में संस्था ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय कार्य किए है ~ इसी तारतम्य मे आज तिब्बत से निर्वासित तिब्बतियों की छत्तीसगढ के अंतिम छोर सरगुजा संभाग में स्थित बस्ती *मेनपाट* के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो विशेषतः पेशेंट के लिए दो हॉस्पिटल बेड , दो व्हील चेयर , दो वाकर , दो स्टिक तथा 3 कमोड चेयर प्रदत्त किए ~ वृद्धाश्रम से आए प्रतिनिधियों को उपरोक्त सामग्री भेंट करते हुए नगर की वरिष्ठ समाज सेविका विद्या हरीश केडिया जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मेरा मानना है इस अभिनव सेवा से संस्था सेवा एक नई पहल का नाम अब प्रदेश और राष्ट्र स्तर से भी ऊपर  अंतर राष्ट्रीय स्तर तक जाएगा मैं इस संस्था के कार्यों की निरन्तर साक्षी रही हूं इस सादगी पूर्ण व गरिमा मय आयोजन में सहभागिता देने के लिए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक डा अजित मिश्रा , नव बिलासपुर के वास्तु शिल्पी स्व श्री राम बाबू सौंथालिया जी की अर्द्धांगिनी सीता सौथालिया जी , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे  , माधव मुजुमदार , चंदर मंगतानी व संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के  प्रति आभार व्यक्त किया