मुख्य रूप नेत्रदान हेतु समर्पित संस्था कदम फाउंडेशन जो की ग्रामीण जागरूकता के लिए विशेष रूप से कार्य करती है , अब शहरी क्षेत्र भी इससे जुड़ने लगे है।
इसी कड़ी में जरहभाटा स्थित चंदानी परिवार ने मृतक राम चंद चंदानी पिता स्व जोतामल चंदानी की पूर्वइच्छा अनुरूप नेत्रदान करने की चाह
कदम फाउंडेशन के नगरीय मुख्य स्वयंसेवक
नीरज जग्यसी से साझा की एवं नीरज व ऋषभ आडवाणी की सक्रियता से रात्रि 2 बजे सिम्स नेत्रविभाग के कौंसलर धर्मेंद्र देवांगन टीम के साथ पहुँचे , जिसमें डॉ पुष्पलता देवांगन सहित डॉ श्रद्धा सीहरे के सहयोग से सफलता पूर्वक कोर्निया निकाला गया एवं प्रीसर्वेटिव लिक्विड में रखा गया।
जिससे आने वाले दिनों में दो जिंदगिया रौशन होंगी।
मृतक राम चंदानी के भाईयों – मोहन दास लक्ष्मण , भरत , शत्रुध्न एवम् पुत्र मनोज , महेश का सहयोग रहा।
ज्ञात हो कि एक कोर्निया जिसका आकार एक शर्ट के बटन जितना होता है उसने लगभग 36 टाँके लगते है जो की बहुत ही महीन व बहुत ज़्यादा सावधानी वाला कार्य होता है।
ज्ञात हो कि कोर्निया ट्रांस्प्लांट पूर्व संक्रमण संबंधी परीक्षण भी किया जाता है ताकि जिनको कोर्निया प्रत्यारोपित् होना है उनमें किसी प्रकार का संक्रमण ना आए।
संबंधित सभी टेस्ट किए गये।
कदम फाउंडेशन ने दुख के समय में भी संयमित रहकर मानवता हेतु किए गए नेक कार्य के लिए चंदानी परिवार का आभार व्यक्त किया।