बिलासपुर :- अल्प आयु में में सिमरन के नेत्रदान से दो लोगो के जीवन रोशन होंगे* । *रोहरा परिवार को नमन है । जिन्होंने अल्प आयु में अपनी बच्ची खो कर भी समाजहित में नेत्रदान करवाया*| *गुरुवार सुबह हेमूनगर निवासी सिमरन रोहरा का अकास्मिक स्वर्गवास हो गया। वे सिंधी पंचायत हेमू नगर पूर्व अध्यक्ष स्व जुमरामल रोहरा की पोती व जीवत रोहरा की पुत्री थी।* *परिजनों ने नेत्रदान हेतु हैंड्सग्रुप से संपर्क किया । हैंड्सग्रुप से विनोद जीवनानी और विकास जीवनानी ने सिम्स से नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन डॉ पुष्पलता , डॉ संजय चौधरी की टीम के साथ उनके निवास स्थान जाकर सफल नेत्रदान करवाया*। *निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा ।* *हैंड्सग्रुप द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है । जिससे सैकड़ो लोगो के जीवन में नेत्रज्योत जली है।* *अब भी लगभग 100 लोग इंतज़ार में है , जिसमें बच्चे भी शामिल है । कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में ज्योत जले*|