बाबा मेहरशाह दरबार का 5 अक्टूबर 2025 को होगा उद्घाटन -स्वामी पुरषोत्तम दास*

वर्सी महोत्सव का हुआ समापन


सतना । सिंधी कालोनी स्थित दरबार में बाबा दयालदास साहिब जी का वर्सी महोत्सव एवं बाबा मेहरशाह साहिब जी का यादगार दिवस आज तीसरे दिन 29 मई को स्वामी पुरषोत्तम दास जी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों का समापन स्वामी खिम्यादास साहिब जी ने श्री गुरु श्रीचंद सिद्धांत सागर के सहज पाठ का भोग लगाकर विश्राम दिया गया, इस अवसर पर मध्यप्रदेश  शासन की राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, कटनी के संत पप्पू भाई साहब, रीवा के संत कमल उदासी, भाई कृपालदास जग्यासी भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज ने बताया कि इस अवसर पर हिंदू पर्व समिति के उत्तम बनर्जी ने बताया कि जो गुरूवारे का नवीनीकरण हो रहा है वह  राजस्थान के भरतपुर में स्थित लक्ष्मण मंदिर की तर्ज पर  सतना में हो रहा है, बाबा पुरषोत्तम दास जी ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर 2025 को सरसंघचालक मोहन भागवत जी देश के कोने-कोने से पधारे संत-महात्माओं के साथ उद्घाटन करेंगे, वही  वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद गोपी गेलानी ने बताया कि बाबा दयालदास चौक का सौंदर्यीकरण का काम महापौर योगेश ताम्रकार के निर्देशन में आरंभ हो चुका है। इस अवसर पर देश विदेश में विख्यात दिलीप कुमार गोवर्धन दास बालक मंडली ने देखो मेरे आज राम आए हैं बाबा मेहरशाह साहिब आए हैं, जैसे कई धार्मिक गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी गई, वही चकरभाठा -बिलासपुर से पधारे संत श्री कृष्णदास ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का अपने गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी जिससे सभी श्रद्धालु भावुक हो गए। तत्पश्चात आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के समापन समारोह का सत्संग  एवं पल्लव  श्री झूलेलाल सिंधु सेवा मंडल नवापारा राजिम (छ.ग.) द्वारा शाम को होगा ।