साई कृष्ण दास जी के सानिध्य में 130 भक्तों का जत्था रवाना हुआ अयोध्या व वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर







बाबा आनंद राम दरबार चक्कर भाटा के संत साई कृष्ण दास जी के द्वारा प्रतिवर्ष भक्तों के संग वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर जाते हैं इस वर्ष भी 7 जून से   13 जून तक 6 दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया है  शुक्रवार दोपहर को 3 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन से  130 भक्तों के संग लखनऊ के लिए रवाना हुए वहां पर साई , चांडूराम जी से सौजन्य मुलाकात करेंगे वह दरबार साहब में माथा टेकेगे
उसके बाद भक्तों के संग बस से  अयोध्या रवाना होंगे यहां पर एक दिन अयोध्या में रहेंगे भगवान रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का वह उनके मूर्ति का दिव्य दर्शन करेंगे सरयू नदी में स्नान करेंगे वह अयोध्या भ्रमण करेंगे 9 तारीख को वृंदावन जाएंगे यहां पर 12 तारीख तक रहेंगे और आसपास नगर का भ्रमण करेंगे वह मंदिरों में दर्शन करेंगे जैसे बरसाना गोकुल नंदगांव अन्य धार्मिक जगह पर जाएंगे इस धार्मिक यात्रा में भक्तजन, बिलासपुर चकरभाठा भाटापारा तिल्दा रायपुर दुर्ग भिलाई कोरबा मुंगेली तखतपुर से भक्तजन साथ में गए कई भक्तजन ऐसे  थे जो प्रथम बार जा रहे थे जिन्होंने बताया कि वह बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं कि आज हम साइं  जी के संग अयोध्या व वृंदावन की यात्रा पर जा रहे हैं वैसे तो धार्मिक यात्रा पर जाना चाहिए सबको दर्शन करना चाहिए पर संतों के संग जाने का अलग ही जो आनंद होता है वह पूरा आनंद हम लेंगे और सांई  जी के  सानिध्य  में हमें बहुत  अच्छा लग रहा है सभी भक्तजनों के लिए बाबा  आनंदराम सेवा समिति के द्वारा गर्मी का मौसम है उसको देखते हुए ट्रेन में भी पूरी ऐसी बोगिया हैं जो बुक की गई है भक्तों के लिए वह खाने पीने का भी पूरा बंदोबस्त सामान लेकर चले हैं रेलवे स्टेशन में भी साध संगत को भक्तों को यात्रियों को शीतल जल शरबत ठंडाई  वितरण कर रहे थे ट्रेन में भी खाद्य सामग्री और खाने का सामान  ग्लूकोस दवाइयां सब की पूरी व्यवस्था करके चल रहे हैं ताकि किसी भी भक्तजनों को परेशानी ना हो समिति के सदस्य प्रकाश चावला ने बताया कि यह सब गुरु की कृपा है प्रति वर्ष हम जाते हैं और आनंद में भक्ति में  सब भक्तजन भरपूर दर्शन करते हैं भगवान का वह आनंद लेकर घूम फिर कर वापस पहुंचते हैं इस वर्ष  भी यात्रा में  हमें विश्वास है जो पहली दफा जा रहे हैं उन्हें बहुत आनंद आएगा और बहुत खुशी होगी सभी के लिए पूरी व्यवस्था है खाने-पीने की व्यवस्था है दवाइयां की व्यवस्था है किसी भी बात  की कोई चिंता व कमी नहीं है इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति बिलासपुर चकरभाठा कोरबा रायपुर भिलाई के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग मिला,


भवदीय
विजय दुसेजा