अयोध्या! महाराष्ट्र के शहर पूना से आए श्याम गुरनानी राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अप्रैल माह से प्रतिदिन राममंदिर के मुख्य द्वार पर प्यासों को पानी पिला रहे हैं प्रतिदिन सुबह दस बजे से रात्रि 9 नौ बजे यह कार्य करते हैं भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर, संरक्षक राजकुमार मोटवानी व महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने अयोध्या पहुंचकर श्री गुरनानी का स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य की सराहना की श्री गुरनानी ई-रिक्शा को सुंदर ढंग से बनवाया है उस पर जल रथ व शुद्ध शीतल जल लिखवाया है और एक तरफ प्रभु झूलेलाल व दूसरी तरफ प्रभु श्रीराम का चित्र लगाया है पहले वह शहर के एक होटल मे रहते थे लेकिन जब उनके जल रथ पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की नजर पड़ी तो उनसे इस कार्य व रहने की पूरी जानकारी ली तब चंपत राय ने उनके भोजन व रहने की व्यवस्था कारसेवक पुरम मे की श्री गुरनानी ने कहा कि उनका पूरा परिवार पूना में रहता है उन्होंने कहा कि लाखों राम भक्त देश के कोने कोने से आकर अयोध्या आकर राम मंदिर का दर्शन पूजन कर रहे हैं भक्तों की सेवा होनी चाहिए तब उनके मन मे सेवा भाव जागा कि पानी पिलाकर सेवा की जाय ई-रिक्शा पर बने जल रथ का उदघाटन नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया था