लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : संत माता माया देवी दरबार में संत माता माया देवी जी का 82वा जन्म उत्सव पर भागवत कथा महायज्ञ शुरू है 9 जून से 15 जून तक चलने वाले महायज्ञ के आज समापन अवसर पर पूजा अर्चना के बाद भव्य भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर कथा व्यास माधवी शरण जी ने सभी पधारे भक्तों को आशीर्वाद दिया वहीं संत माता दरबार के पूज्य संत साईं कमलेश लाल जी लगातार समाज के इतिहास समाज के मिस्किन लोगों और बच्चों के लिए सामग्री वितरित करते आ रहे हैं इस बार स्कूल प्रारंभ होते ही संत जी द्वारा जरूरतमंद सैकड़ो बच्चों को नोटबुक किट वितरण की इस अवसर पर सैकड़ो बच्चों ने शिक्षण सामग्री प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर मुस्कान के भाव साफ झलकने लगे।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y