अंजू महिलांग को मिली पीएचडी की उपाधि





*पहली बार शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सतीश जायसवाल पर पीएचडी*

बिलासपुर, 15 जून 2024: अटल बिहारी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की शोध छात्रा अंजू महिलांग को हिंदी विषय में शोध कार्य पूरा करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इनकी पीएचडी की खुली मौखिकी 03/06/24 को सम्पन्न हुई है।अंजू ने डॉ हरिणी रानी अगुर के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया।
उनके शोध का विषय “सतीश जायसवाल के साहित्य का सांस्कृतिक अनुशीलन”था। इस मौके पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने अंजू को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका शोध कार्य हिन्दी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन के डीन, विभागाध्यक्ष समेत विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।