पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग जूना बिलासपुर के द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन







हाईटेक आदर्श पूज्य  सिंधी पंचायत महिला विंग के द्वारा बच्चो के लिये तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन 13 जून से 15 जून तक किया गया,
प्रतिदिन कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल मां सरस्वती जी के फोटो पर   फुलो की माला  पहनाकर दीप प्रजवलित कर,  आरती करके  शुरुआत की गई
हाईटेक महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा ने बताया कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी अपनी भाषा अपनी संस्कृति से  जोड़ना है  और सांथ ही बच्चों में बड़ो का आदर,संसकार
की भावना को जागृत करना है,
डांस ड्राइंग आर्ट एण्ड क्राफ्ट और भी अन्य प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों को  बहुत कुछ सिखाया  गया है शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक तरीक़े सिखाए गए  इस तीन दिवसीय समर कैम्प में डांस क्लास सान्या गोविन्दानी एकता पोपटानी  और कन्हैया सिदारा ने ली व आर्ट क्राफ्ट की क्लास नेहा और अन्य क्लासेस महिला विंग के द्वारा ली  गई इस कार्यक्रम  के आखरी दिन
हाईटेक  आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना  बिलासपुर  
के अध्यक्ष आनंद लालवानी पूर्व अध्यक्ष श्याम हरियानी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्षा कविता मँगवानी पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी  पूर्व नगर अध्यक्ष कंचन  मलघानी  एवं पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष नीलू गिदवानी जी  विशेष रूप से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी इस अवसर पर राजकुमारी मेहानी जी ने  बच्चों को मिलजुलकर रहने व अपनी भाषा में बात करने की प्रेरणा दी
आये हुए अतिथियों द्वारा सभी  बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार दिये गये बच्चों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया ,
सभी अतिथियों के द्वारा महिला विंग को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं दी उन्होंने इन तीन दिवासियों में बच्चों के लिए बहुत अच्छा  समर कैंप का आयोजन किया  और बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला  ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम व समर कैंप का बीच-बीच में  आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा वह अपनी संस्कृति भाषा को भी बढ़ावा मिलेगा,
महिला विंग के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पूष्प गूश  देकर स्वागत और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम आखिर में सभी के लिए सल्फहार की व्यवस्था की गई थी
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाईटेक महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा ख़ुशबू जैसवानी मनीषा संभनानी सुनीता हिरवानी ज्योति नारवानी एवं भाव्या मोटवानी का विशेष सहयोग रहा