कवि कला संगम एवं सुरभि साहित्य अकादमी परिवार व्दारा विधायिका श्रीमति तन्वे से की भेंट





खंडवा।। कवि कला संगम एवं सुरभि साहित्य अकादमी परिवार के सदस्यों ने खंडवा विधायिका श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे से उनके निवास पर पुष्पगुच्छ, शाल, पुष्प माला एवं सम्मान पत्र सौपकर स्वागत किया गया। उन्हें साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा कर अवगत कराया गया। यह जानकारी देते हुए ककस परिवार के प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कवि कला संगम शासन की विभिन्न योजनाओं पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठीयां तथा नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित करने केे साथ संस्था जनजागृति का कार्य करती है। इसी तरह शहर में सुरभि साहित्य अकादमी प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करती रहती है। निर्मल मंगवानी ने बताया कि विधायक महोदया से भेट बहुत सार्थक रही तथा उन्होंने इस परिचर्चा में काफी रूचि दिखाई। इस दौरान ककस के संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, भूपेंद्र मौर्य, दीपक चाकरे और तारकेश्वर चौरे ने उपस्थित थे।