लेखराज मोटवानी/रीवा : श्री झूलेलाल धाम, सिंन्धु भवन के महंत ब्रह्मलीन स्वामी धर्मदास जी का निर्वाण दिवस अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के महामंत्री पूज्य स्वामी हंसदास उदासी और स्वामी सरूपदास उदासी जी के सान्निध्य में अत्यंत प्रेमपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री लक्ष्मीनारायण भगवान, श्री हनुमन्त लाल जी महाराज और भगवान झूलेलाल जी की आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात संगीतमयी प्रवचनों के माध्यम से स्वामी हंसदास जी ने बताया कि महंत धर्मदास जी अत्यंत सहज और सरल स्वभाव वाले थे। सनातनी धर्म ग्रन्थों के पठन पाठन में उनकी विशेष रुचि थी। वे बहुत अच्छे भविष्यवक्ता थे। कर्मकांड और पूजा पद्धति के भी ज्ञाता थे। इतनी सारी विशेषताओं के बावजूद भी वो बिल्कुल साधारण जीवन जीते थे। श्री झूलेलाल धाम मन्दिर में भी उन्होंने खूब सेवा की। सबके साथ मधुर व्यवहार, मीठी वाणी से सबका मन मोह लेते थे। आज उनके पुण्यतिथि दिवस पर हम सभी उनका श्रद्धा पूर्वक स्मरण कर रहे है। कार्यक्रम के अंत मे सर्वजन हिताय पल्लव (प्रार्थना) की गई। और भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाई साहिब कृपालदास जी, सर्वश्री प्रह्लाद सिंह, हुकूमत राय होतवानी, सुदामा लाल सचदेव, लद्धाराम ठारवानी, महेश ठारवानी, रमेश कुंजवानी, किशनचंद खिलवानी, शंकर सहानी, गिरधारीलाल गंगवानी, राजकुमार टिलवानी, पप्पू मन्जानी, हरचाराम हिरवानी, मुकेश हिरवानी, श्रीचन्द्र कोटवानी, सुरेश पंजवानी “पप्पन”, मुकेश हिरवानी, विनोद पुरसवानी, मुकेश ठारवानी, किशोर ठारवानी, सुमित रामचंदानी, मनोज तनवानी, गुलाब साहनी, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष सम्मिलति हुए।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/