नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा फायर सेफ्टी नोटिस स्थगित करने का आदेश

*👌फायर सेफ्टी नोटिस स्थगित👌*

*👍चेम्बर का प्रयास रंग लाया👍*

सतना *लेखनी-देखनी* । नगरीय प्रशासन के आदेश पर नगर निगम सतना द्वारा शहर के 300 से ज्यादा व्यापारियों को फायर सेफ्टी नोटिस दी गई थी।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि नगर निगम द्वारा सतना के द्वारा जो नोटिस दी गई थी जिसमे 2 लाख 88 हजार जुर्माना भी लगाया गया था जिससे व्यापारी काफी परेशान थे। चेम्बर की कई सहयोगी संस्थाओ एवं व्यापारियों द्वारा चेम्बर से सहयोग चाहे जाने पर चेम्बर द्वारा त्वरित कदम उठाते हुए चेम्बर सभागार मे दो-दो बैठके करके लिए गये निर्णय अनुसार चेम्बर सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग का अनुरोध किया जिसके परिणामस्वरूप आज नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा फायर सेफ्टी नोटिस स्थगित करने का आदेश अधिकारियोेें को दिया गया है। एवं कहा कि नई सिरे से फायर एन.ओ.सी. लेने का समय दिया जाएगा व आगे चर्चा उपरान्त ही कोई कार्यवाही अधिकारी करें।
चेम्बर मे अतिशीध्र व्यापारी व अधिकारियों के साथ होगी वृहद बैठक
आभार प्रकट करने महापौर कार्यालय पहुचे चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा व महामंत्री संदीप कुमार जैन, बारात घर एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन अग्रवाल से महापौर योगेश ताम्रकार आगे भी पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इससे प्रभावित व्यापारियों के साथ विन्ध्य चेम्बर एक बैठक बुलावे जिसमे सतना महापौर और फायर सेफ्टी अधिकारी उस बैठक मे शामिल होगे और व्यापारियों को हर संभव मदद करेगे। चेम्बर अतिशीध्र इसी माह के अंत मे एक बड़ी बैठक चेम्बर सभागार मे बुलाने जा रहा है। जिसमे सभी अधिकारी, व्यापारी व महापौर जी सम्मलित होगे जिसमे लायसेंस का सरलीकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
चेम्बर ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।