*योग पर स्लोगन के 108 प्रतिभागियों में से दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी सम्मानित*
20 जून, गुरुवार की शाम योग दिवस के उपलक्ष्य में पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की प्रस्तुति योग पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन श्याम नगर स्थित पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कार्यालय में किया गया जिसका उद्द्येश्य था लोगों को योग के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना तथा योग की महत्ता को जन जन तक प्रचार करना ।
योग पर संगोष्ठी के इस अवसर पर लोगों को योग का महत्व बताने हेतु योग गुरु योग वक्ता के रूप में श्रीमती मधु बहादुर सिंह, श्री राकेश दुबे, श्रीमती बरखा अंदानी और श्री प्रद्युम्न यादव की उपस्थित रही जिन्होंने योग के महत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा की योग को अपने जीवन व दिनचर्या में शामिल करने से शरीर निरोगी रहता है तथा जीवन में सकारात्मकता आती है इसलिए जीवन में योग को जरूर शामिल करना चाहिए
एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया की इसके अलावा योग पर स्लोगन प्रतियोगिता के 10 विजेता प्रतिभागियों को पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कार्यालय में पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें अशोक लालवानी, संतोष डोडानी, पूजा सबलानी, चिराग पंजवानी, कविता तनवानी, कविता जैन, हार्दिक जैन, रिया फतनानी, सुनील बजाज एवं शोभा रामवानी विजेता रहे।
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के संरक्षक श्री आसूदाराम वाधवानी एवं श्री अमर परवानी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश रोहरा, प्रदेश महासचिव श्री बलराम आहूजा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री कैलाश बलानी के दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक श्री तनेश आहूजा सह कोषाध्यक्ष पू.सि.पं. एवं श्री अनिल जोतसिंघानी हैं तथा आयोजक श्री जीवत बजाज, श्री कैलाश खेमानी, श्री नत्थूलाल धनवानी, श्री सुभाष बजाज,श्री रितेश वाधवा, श्री विकास रूपरेला, श्री महेश आहूजा, श्री जितेन्द्र शादिजा, गौरव मंधानी , श्रीमती भावना कुकरेजा और श्रीमती डिंपल शर्मा उपस्थित रहे।