“हरे माधव भजन योग”का आयोजन समस्त जनमानस हेतु सिंधु भवन में किया गया।।

लेखराज मोटवानी : हरे माधव भजन योग तन, मन व आत्मा की निरोगता पाने की एको कुंजी है | इसके ज़रिये हम अपने अंतर की अपार दिव्य ऊर्जा को अनुभव कर, प्राप्त भी कर सकते हैं |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर
“हरे माधव भजन योग”
का आयोजन समस्त जनमानस हेतु सिंधु भवन में किया गया।।
जिसमे सभी संगतों को भजन योग के फायदे बताए गय की किस तरह हम इस दौड़ भाग की जिंदगी में आपने शरीर को स्वस्थ निरोग ,मन को कैसे शांत रख सकते है योग के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखना तो हमारी पुरातन संस्कृति है।।
सतगुरू बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की प्रेरणा से भजन योग का आयोजन पूरे भारत में हरे माधव परमार्थ सत्संग समितियों ने किया , बाबा जी का फरमान जब तक हम शरीर को स्वस्थ नही रखेंगे तब तक हम सेवा नही कर सकते इसलिए हम रोज भजन योग करना चाहिए।।
भजन योग में समिति ने सब यह विनती की आप रोज भजन योग जरूर करे।
इस दौरान हरे माधव परमार्थ समिति के अध्यक्ष श्रीचंद रोहड़, किशोर वाधवानी,कैलाश जसूजा,राजकुमार तिलवानी,हीरा नंद सहजवानी, मुकेश हिरवानी,मुकेश ठारवानी,सुभाष जसूजा,मोहित शीतलानी,दीपक जगवानी,निखिल ठारवानी,सुनील मोटवानी,मनीष रोहड़ा,मयंक वाधवानी।
बहनों में रिया जसूजा,यशिका ठारवानी, कीर्ति रोहड़ा,मोनिका मलकानी,अंशिका आहूजा,सेजल आहूजा, दिव्या, काव्या बलेचा,सिमरन केसवानी और समस्त हरे माधव समिति उपास्थि रही।।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs