भामाशाह जंयती पर कैट, सर्वाधिक राजस्व देने वाले व्यापारियों करेगा सम्मान

विजय थावानी/सतना :-देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था ‌कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स कैट शाखा सतना व्यापारियों के आदर्श भामाशाह की जयंती मनायेगा, कैट टीम सतना द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार व्यापारियों के शुभंकर भामाशाह जयंती पर अलग अलग क्षेत्रों में व्यापार कर सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले म प्र में सतना नाम का रोशन करने वाले व्यापारियों को भामाशाह अवार्ड से नवाजा जायेगा।

कैट म प्र के सीनियर वाइस चेयरमैन सतना महापौर योगेश ताम्रकार, कमलेश पटेल, अशोक दौलतानी,पवन मलिक, चन्द्रशेखर अग्रवाल, मनोहर वाधवानी, अभिषेक जैन, नरेंद्र गुप्ता,पवन ताम्रकार, नरेंद्र जैन, संदीप मंगल,जितेंद्र साबनानी,जे पी शर्मा, राजेश अग्रवाल, अनूप मंघनानी, अंकुल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक वाधवानी, विराग जैन,मनोहर डिगवानी, गोविन्द छाबड़िया, मनोज अग्रवाल,राकेश चड्ढा, बिहारी मंघनानी, मोनिका अवस्थी, पायल गर्ग, मंजुला शाह,सीमा नेमा, मोना चोपड़ा, विनोद चंदानी, रिंकू अग्रवाल,सचिन जैन,सोनाली जैन, निधि गुप्ता, शैल गुप्ता, तरुण ठक्कर,श्वेता द्विवेदी, दीप्ति ओझा, धन्श्याम दास सोनी,हिमांशु अरोरा,राजेश सराफ, दयाल कापड़ी,बलविंदर सिंह, कुलदीप चौरसिया, शुशील ‌मंघनानी, लोकेश गुप्ता,रुपचंद वाधवानी,दीपक धनवानी, गोपीचंद कापड़ी, अजय तेजवानी लोकेश गुप्ता, गुरुमुख पंजवानी, मोहन वलेचा , संजय कामदार, मंयक नंदवानी,सुरेश सोनी राकेश गुप्ता आदि अनेक व्यापारियों ने इस गरिमामय एतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

छोटी छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw