बाबा टेऊ राम सेवा मंडली बिलासपुर द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी परम श्रद्धेय मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी Teunram जी का चालीहा उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है चालीस दिवस चलने वाले इस धार्मिक समागम में भजन कीर्तन के साथ साथ जन हित के कई कार्य किए जाते है यथा वृक्षारोपण , शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुध लेना भिन्न भिन्न अनाथ और वृद्धा आश्रमों में जाकर निराश्रितो के बीच समय व्यतीत करना आदि इत्यादि ~
इसी चालीहे उत्सव के 23 वे दिन साधक समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया गया जिसमे माताओं बहनों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया `~
शहर के युवा समाज सेवी व विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा जी के नेतृत्व में देवानंद पाहुजा , प्रभु छुगानी , मुकेश पमनानी , कमल चिमनानी, विकी साजनानी , श्याम वाधवानी , सोनू पाहुजा , गोपी पंजवानी , सतीष सावलानी के साथ साथ महिला मंडल से रेखा साजनानी,शोभा पंजवानी , रेखा पाहुजा, साक्षी पमनानी , सोना रोहरा , विनीता चिमनानी, काव्या, विधि चिमनानी व डा कृतिका रोहरा तथा सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी का विशेष सहयोग रहा।
