टेऊॅराम सेवामंडली सेवा के द्वारा
विद्वआश्रम में   खाद्य सामग्री  वह जरूर का सामान दिया गया

मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊॅ राम महाराज जी के पावन चालीसा के 23 वें दिन रविवार 23 जून को बाबा टेऊॅ राम सेवा मंडली के सदस्यों के द्वारा सरकंडा जोरापाड़ा स्थित सुहानी आश्रम में सेवा कार्य किया गया, प्रभु जनों को उनकी आवश्यकता की सामग्री, पंलग , टोवेल, फल मिठाइयाँ इत्यादि उपलब्ध करायी गयी और उनके बिच समय व्यतीत किया गया, प्रभु जनों के समक्ष मंडली के सदस्यों द्वारा भजन भी प्रस्तुत किए गए
इस पूरे सेवा कार्यों में मंडली के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा