भगवान का कीर्तन तत्काल पापों का नाश करने वाला है –  श्री भागवत कथा में ,,, श्री बलराम भैयाजी (एकादशी वाले)


रायपुर के BTI ग्राउंड के पास, शंकर नगर में स्थित, सिन्धु पैलेस में, 25 जून से 1 जुलाई तक रोजाना शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक सिन्धी बोली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें सिन्धी बोली में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा रहें है।
जिसमे उन्होंने द्वितीय दिवस राजा परीक्षित जी की कथा और भगवान के 24 अवतारों का वर्णन बताया, साथ ही साथ यह भी बताया की मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति कैसे होगी ?, “भगवान का नाम कैसे सूर्य की रोशनी की तरह काम करता है, जैसे सूर्य भगवान उदय होते हैं तो अंधेरा नाश होने में देर नहीं लगती वैसे ही हरि नाम कीर्तन सत्संग से भगवत कृपा से जन्मों के अज्ञान रूपी अंधेरे का नाश होने में देर नहीं लगती।” जिसे सभी भक्तों ने ध्यानपूर्वक सुना एवं अंत में श्रीमद् भागवत भगवान जी की आरती कर कथा को विश्राम दिया गया।
इस कथा का सीधा प्रसारण फेसबुक पर भी हो रहा है, दूर देश के भक्तजन ” BABA BHAGATRAM CHAKARBHATA” पेज के माध्यम से कथा का लाभ ले सकतें हैं।