लेखराज मोटवानी : सतना -हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झूलेलाल भगवान चालीसा महोत्सव 9 जुलाई से 18 अगस्त तक श्री झूलेलाल मन्दिर में संत श्री समानाराम कामदार जी के सानिध्य में बड़े ही भक्तिभाव व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
मन्दिर के प्रमुख सेवादार प्रीतमदास छाबड़िया ने बताया कि चालीसा महोत्सव का शुभारंभ सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्री झूलेलाल मन्दिर में प्रातः सत्संग के पश्चात बहराणा साहिब की पूजा व विधि विधान के साथ संत श्री समानाराम कामदार व ठाकुर दास छाबड़िया जी द्वारा पूजा अर्चना व भगवान श्री झूलेलाल जी की ज्योति प्रज्ज्वलित कर सभी व्रतधारियों को संकल्प बंधन से 40 दिवसीय व्रतों का शुभारंभ होगा।
सेवादार प्रीतमदास छाबड़िया ने बताया कि दसवीं शताब्दी में सिंध प्रांत के मिर्ख बादशाह के अत्याचारों से निजात पाने के लिए हिन्दू लोगों ने 40 दिनों तक लगातार सिंधु नदी के तट पर जल देवता (वरुण देव) की स्तुति की थी ।तभी से भगवान श्री झूलेलाल जी का चालीसा महोत्सव मनाया जाता है।
इस अवसर पर बजरहा टोला रोड स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर में रोजाना विविध कार्यक्रम सुबह शाम सत्संग पल्लव,अरदास,आरती,भजन कीर्तन, धार्मिक प्रतियोगिताएं व अनेक धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
हर वर्ष की तरह हजारों की तादाद में धर्मप्रेमी माताएं बहनें, भाई बंधु सभी श्रद्धालु व्रत धारण का संकल्प लेकर मन्दिर में एकत्रित होकर महोत्सव मनाने जा रहें हैं।
इस अवसर पर श्री झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष मनोहर वाधवानी,श्रीचन्द्र गैलानी, डॉ एस एम भोजवानी, अशोक दौलतानी, किशनचंद्र सेवानी, भोजराज वाधवानी,नानक राम कामदार, कल्याणदास छाबड़िया, प्रेमचंद नत्थानी,
रामचन्द्र पंजवानी, मोहनलाल पारवानी, जियलदास,केशव दौलतानी,माधव अच्छडा, गोपी बांगा,मोहन मोरवानी,चमन दासानी, दिलीप छाबड़िया, दीपचंद कामदार, गोविन्द छाबड़िया,राम कामदार, निहाल वाधवानी,राजू वरयानी,बाबन सुखेजा, जैकी छाबड़िया, मनोज छाबड़िया, गुलाब राय सहित अनेक सेवाधारियों ने हर्षोल्लास व व धूमधाम के साथ चालीसा महोत्सव मनाने का संकल्प लिया।