*सिंधी समाज के साई साधराम गुरु से बिलासपुर सिंधी समाज प्रमुखों ने की मुलाकात***प्रकाश ग्वालानी द्वारा चेट्रीचंड्र को “नासूर” कहने एवं पूर्वजों को “मरी खपी वया” कहने पर बिलासपुर समाज द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर संज्ञान लेने की बात कही***रहड़की सिंध के सच्चे साईं सतराम दास धाम दरबार के हजूरी रूप सांई साधराम जी का भारत आगमन हुआ वह कई प्रदेशों में सांई जी के द्वारा दिव्य सत्संग की अमृत वर्षा की गई इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सांई जी आगमन के दौरान सिंधी समाज के प्रमुखों ने रूबरू मुलाकात कर बिलासपुर में हो रही सिंधी समाज की गतिविधियों पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर खट्वानी द्वारा पत्र द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर सिंधी समाज के अपने आप को कर्ताधर्ता समझने वाले बिलासपुर बिल्डर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश ग्वालानी ने सिंधी समाज के ईष्ट्र देवता लाल साई झूलेलाल जी की जयंती चेट्रीचंड्र को नासूर का कहा क्या यह हमारे सिंधी समाज के ईष्ट्र देवता लाल साई झूलेलाल जी का अपमान नहीं है बिलासपुर में अगर कोई नासूर है तो वह है चेट्रीचंड्र यह कहने वाले बिलासपुर बिल्डर प्रकाश ग्वालानी को तो समाज में रहने का अधिकार नहीं हैl सिंधी समाज के उच्च पदों पर रहने वाले ऐसे शहर के बड़े बिल्डर बिजनेसमैन प्रकाश ग्वालानी को ऐसे घटिया शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने जिस शोभायात्रा के बारे में बोला वह भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव की शोभायात्रा है इसका मतलब है कि प्रकाश ग्वालानी अपने पिता एवं अपने पंथ के श्रद्धेय बाबा जी गुरु जी को गाली दे रहे हैं और समाज के वरिष्ठ पूर्वजों को मरी खपी वया कह रहे हैं श्रद्धेय समाज सेवियों का अपमान कर रहे हैं हमारे ईष्ट्र देवता एवं श्रद्धेय पूर्वजों के बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बहुत ही सामाजिक बुराई है। उच्च पदों पर बैठने के बाद भी ऐसी मानसिकता और ऐसे विचार रहने वाले व्यक्ति को तो इस भाषा के प्रयोग करने एवं इस कृत्य के लिए सिंधी समाज में माफी मांगनी चाहिए और सिंधी समाज के अपने समस्त पदों से हट जाना चाहिए।* *बिलासपुर के प्रतिनिधित्व मंडल के सदस्यों ने कहा कि आप सिंधी समाज के परम श्रद्धेय पूज्य साईं गुरु जी से निवेदन है कि क्या यह उचित है कि हमारे ईष्ट देवता लाल साई झूलेलाल के जन्मदिन चेट्रीचंड्र को प्रकाश ग्वालानी अशोभनीय भाषा का प्रयोग करे और बिलासपुर सिंधी समाज पंचायतों के अध्यक्ष मौन रहकर उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न कर सके यह सिंधी समाज के लिए अपमानजनक है सिंधी समाज के लिए घातक है। आप श्रद्धेय पूजनीय जी इस पर तुरंत संज्ञान लें। तत्पश्चात प्रमुख समाज सेवियों को आशीर्वाद देते हुए श्रद्धेय साईजी ने कहा कि गलत कर्मों का फल तो गलत करने वाले हर इंसान को आज नहीं तो कल भुगतना ही पड़ेगा ईश्वर पर भरोसा रखो जो होगा अच्छा ही होगा। सिंधी समाज में सुख, शांति, भलाई ,एकता, भाईचारा बना रहे हैं और समाज विकास, उन्नति कर हर क्षेत्र में नाम रोशन करें।इस अवसर पर बिलासपुर सिंधी समाज के प्रमुख अमर बजाज, मनोहर खट्वानी, राधेश्याम नत्थानी, मोहन मदवानी (शेरा), सुरेश केरवानी इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे!**भवदीय -मनोहर खट्वानीपूर्व कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत