सिंध स्म्रति दिवस पर हुआ इंदौर सिंधी समाज के 21 वरिष्ठ बुजुर्गों एवं मीसाबंदियों का शाल पहनाकर एवं राष्ट्र ध्वज देकर किया सम्मानित

लेखराज मोटवानी/इंदौर : अखण्ड भारत के सिन्ध प्रान्त मे समृद्ध और स्थापित सिन्धी समाज ने धर्म और संस्कृति के लिए पाकिस्तान का सिंध छोड़ कर हिंदुस्तान में आ बसे । सिंधी स्मृति दिवस एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय सिंधु सभा इंदौर द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2024, मंगलवार को सिंधु भवन जय जगत कॉलोनी में सिंध स्मृति दिवस…सिंध से हिंद पर व्याख्यान एवं 21 इंदौर सिंधी समाज के वरिष्ट बुजुर्गों एवं मीसाबंदियों का सम्मान शाल पहनाकर एवं राष्ट्रीय ध्वज देकर किया गया जिन्होंने इस विभाजन की त्रासदी को अपने आंखों से देखा है और उसका दर्द सहा है ।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी, युवा शाखा अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी, महिला शाखा अध्यक्ष सरिता मंगवानी एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील वाधवानी ने बताया कि विभाजन की त्रासदी….सिंध से हिंद पर वक्ता सर्वश्री ईश्वर हिंदुजा, ईश्वर झामनानी, श्रीचंद भाटिया ने देश की आजादी के साथ हुए विभाजन के वक्त जिन परिवारों ने अपने घर बार को छोड़कर त्रासदी को सहन किया उनके दर्द को उठाया और नई पीढ़ी को जानकारी दी जिसमे वो व्यक्ति जिन्होंने त्रासदी और विभाजन को सिर्फ सुना है वह नोजवान और समाजन आसानी से यह समझ सकते हैं कि विभाजन के वक्त के हालात क्या और कैसे रहे होंगे । श्रीचंद भाटिया ने बताया कि बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नागरिक अपने मूल स्थान सिंध को छोड़ कर हिंद के रूप में हिंदुस्तान आ गए थे और इन नागरिकों ने अपनी जमीन, जायदाद,संपत्ति सभी कुछ छोड़ दिया था और अपने वतन के रूप में हिंदुस्तान को अपना लिया था । इंदौर सिंधी समाज के छोटे छोटे बच्चो से लेकर बुजर्गो ने सिंध से हिन्द के विभाजन की दास्ता को तो उनके आंसू झलक पड़े ।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

कार्यक्रम प्रभारी सुनील वाधवानी, महामंत्री नरेश फुँदवानी, नरेश चेलानी, योगेश वाधवानी एवं रोमेश मूलचंदानी ने बताया कि समाज के 80 की उम्र से ऊपर के 21 वरिष्ठजनों एवं मीसाबंदियो का सम्मान भारतीय सिंधु सभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि भाटिया ने किया । कार्यक्रम में शुरुवात 78 साल पूर्व हुए विभाजन के दर्द को याद कर समाजजनो द्वारा 780 दीपक जलाकर किया गया । तत्पश्यात प्रदेश उपाध्यक्ष रवि भाटिया द्वारा सिंधु सभा द्वारा लगातार देशहित एवं समाजहित मे किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी एवं नगर अध्यक्ष अजय शिवानी ने समस्त पधारे आगुन्तको का स्वागत भाषण देकर स्वागत किया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलाब ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत में जानकारी दी गई । आयोजन में इंदौर सिंधी समाजन के साथ कई अन्य समाज भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सरिता मंगवानी एवं सुनील वाधवानी ने किया और आभार विजय कालरा ने माना ।

महामृत्युंजय मन्त्र का 108 बार जप करें और अपने भाग्य का उदय करें , रोज सुबह जरुर सुनें , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=wHhFeD-PXdc&t=65s