लेखराज मोटवानी/रीवा। रीवा के नगर पुलिस अधीक्षक पद को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय गर्म है क्योंकि वर्तमान CSP शहर में दो हैं वहीं तत्कालीन CSP शिवाली चतुर्वेदी अवकाश से ज्वाइनिंग कर चुकी हैं आपको बता दें कि जब शिवाली चतुर्वेदी नगर पुलिस अधीक्षक थी तो नशे और अपराधों पर कई बड़ी कार्यवाहियां शहर में हुई थी जिसके लिए उन्हें मध्य प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित भी किया गया था तो निश्चित ही आम जनता को सुकून मिले यह आम जन भी चाहता है उनके अवकाश में जाने के बाद कई फेर बदलाव हुए लेकिन लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली CSP शिवाली चतुर्वेदी के मुकाबले बदलाव को बदल नही पाये, शासन प्रशासन की भी मंशा है कि नशे और अपराधियों पर लगाम लगाने वाले अधिकारियों को ही जिम्मेदारी मिले, इसमें शिवाली चतुर्वेदी का नाम इन दिनों सबसे ऊपर आ रहा है अब देखना है कि जमीनी हकीकत में काम करने वाले अधिकारियों को मौका मिलता है अथवा हालात पुराने होंगे और आम जन सुकून की नींद सोएगा