विभाजन विभीषिका  स्मृति दिवस सिंधुआट् ग्रुप काआयोजन


*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस सिंधू आर्ट ग्रुप का आयोजन*
              
                बिलासपुर/सरकंडा सिंधी धर्मशाला में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग एवं सिंधु आर्ट ग्रुप द्वारा अखंड भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया ,सिंधी समाज के लिए अविभाजित भारत का विषय एक दर्दनाक याद है, जो उन्हें अपने खोए हुए घर, अपनी संस्कृति और अपनी ऐतिहासिक जड़ों की याद दिलाता है। लेकिन यह विषय उन्हें एकता और अखंडता के प्रति भी प्रेरित करता है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 14 अगस्त को अखंड भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
      कार्यक्रम का प्रारंभ वरुणावतार झूलेलाल और भारत माता के सामने दीप प्रज्वलन कर भारत माता की आरती  की गई  कार्यक्रम मे आजादी के संघर्ष को देखने वाले 92 वर्षीय श्री उत्तम चंद 89 वर्षीय भगवान दास शामनानी व 80 वर्षीय अर्जुन तीर्थनी  और    ने अपने संस्मरण बताए एवं शत्रुघ्न जेसवानी ने इस विषय पर विस्तार से अपने विचारों द्वारा गुम होती सिंधी संस्कृति, सभ्यता,संस्कार,कला पर चिंता व्यक्त की , पंचायत के अध्यक्ष मनोहर थारवानी,  व पार्षद राजेश दिसूजा  महेश पमनानी व मनोहर पमनानी ,अजय भीमानी, हरीश मोटवानी ,जगदीश जज्ञासी, सुनील आहूजा, नीरज जिग्यासी,डॉ हेमंत कलवानी ,सतीश लाल,मनीष लाहरानी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
           बच्चों और युवाओं के लिए विभाजन विषय पर  ड्राइंग / पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमे ग्रुप ए से ख़ुशी नारवानी ख़ुशी वाधवानीअनन्या भोजवानी प्रथम द्वितीय और तृतीय रही वही ग्रुप बी में दीपिका तेजवानी महक दयालानी आर्ची वाधवानी प्रथम  दूसरा एवं तीसरे स्थान में रही ।
कार्यक्रम का संचालन रेखा आहूजा और ट्विंकल आडवाणी ने किया
कन्हैया आहूजा ,मुस्कान बच्चानी, किरण तोलानी कविता मोटवानी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी ,कविता मगवानी राजकुमारी मेहानी , गरिमा शाहनी, कविता मोटवानी ,कोशल्या तीर्थानी ,भारती पमनानी, कविता चिमनानी ,सरला पमनानी ,माया मँगवानी ,गीता चंदानी ,भारती सचदेव, विनीता चिमनानी, प्रिया पमनानी ,रितु गोधवानी, स्नेहा पमनानी सुहाना पंजवानी  इत्यादि महिलायें उपस्तिथ थी , उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा प्रेषित की गई ।