सामाजिक संस्था आनंद निकेतन दिव्यांग महाविद्यालय में फ्रेंड्स आफ कम्युनिटी ने किया विशेष कार्यक्रम

*आनंद निकेतन सामाजिक संस्था दिव्यांग महाविद्यालय में फ़्रेंड्स आफ़ शान कम्युनिटी ने किया विशेष कार्यक्रम*बिलासपुर : फ़्रेंड्स आफ़ शान कम्युनिटी ने आनंद निकेतन सामाजिक संस्था के दिव्यांग महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें संस्था के अध्यक्ष शशि सिंह सिसोदिया ने अपने साथियों के साथ ने एकीकृत दिव्यांग महाविद्यालय का दौरा किया। कार्यक्रम के एक दिन पहले सिसोदिया ने वहां पहुंचकर छात्रों की ज़रूरतें और उनकी पसंद-नापसंद जानने की कोशिश की। छात्रों ने अपनी आवश्यकताओं में कपड़े और खाने की पसंद के बारे में बताया। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए, फ़्रेंड्स आफ़ शान कम्युनिटी ने कार्यक्रम को तैयार किया। इस कार्यक्रम के दौरान, छात्रों को उनकी ज़रूरत के अनुसार कपड़े और पसंदीदा खाने का वितरण किया गया। इस पहल से छात्रों की खुशियों में इज़ाफा हुआ और उनकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद मिली।फ्रेंड्स ऑफ शान कम्युनिटी के प्रेसिडेंट शशि सिंह सिसोदिया… वाइस प्रेसिडेंट समीक्षा,,सेक्रेटरी पुष्पा मिश्रा… ट्रेजर संध्या सिंह चौहान… पीआरओ वर्षा तिवारी और सदस्य समीक्षा, गायत्री ,खुशबू, प्रीति, आरती, पूनम और अनिता मौजूद रहीं… फ्रेंड्स और शान कम्युनिटी का शुभारंभ 6 जुलाई 2024 को हुआ है… जिनका संकल्प महिलाओं के साथ मिलकर विभिन्न समाजिक कार्य करने का है…