विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी बिलासपुर स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसके संक्रमण से मौत भी हो रही हैं नगर निगम ईसे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है यही कारण है कि मरीजों की संख्या में ईज़ाफा देखा जा रहा है कहा जा रहा है बीते 14 अगस्त को नगर निगम आयुक्त ने विभिन्न जोन में फागिग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते फागिंग मशीन अब कबाड़ हो रहे हैं हमारे विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी को निगम के कर्मचारी ने बताया कि दरअसल पहले इसका संचालन नगर निगम खुद करता था जिससे रोजाना यह मशीन शहर में जगह-जगह पर घुआ छोड़ते दिखाई देते थे लेकिन जब से इसे प्रभारी राजकुमार मिश्रा को सोपा है तब से स्थिति बदतर हो चुकी है निगम के अधिकारियों के ध्यान नहीं देने की एक वजह यह है कि इन मशीनों के लिए डीजल खरीदने और उनकी मरम्मत पर उनकी मोटी रकम जाती थी जब से फागिंग मशीन जोन तथा प्रभारी राजकुमार मिश्राके हाथ लगी है किसी ने उनका ध्यान नहीं किया है आशंका यह भी बताई जा रही है कि इन मशीनों के कबाड़ होने के बाद नहीं नई मशीनों की खरीदी में भी बंदरबांट किया जाएगा