बिलासपुर:- आदर्श युवा दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा हम सबके मितान जी नानक धान वाला कि स्मृति में माता रानी का जगराता का आयोजन झूलेलाल मंदिर के पास चक्करभाटा में किया गया कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे आरंभ हुआ माता रानी के फोटो पर फूलों की माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत कि गई,
शहडोल, मध्य प्रदेश के मशहूर गायक आशीष अन्ना म्यूजिकल पार्टी के द्वारा शानदार भक्ति मय संगीत मय भजनों की प्रस्तुति दी गई एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़िया व हिंदी माता के गीत और भजन गए
उसे सुनकर उपस्थित जन समुदाय ओर भक्तजन झूम उठे,
जैसे , झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना मा
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है प्रेम से बोलो जय माता दी
कइसे मनावव दाई
तोर भुवन में हरीहर
लाली लाली फुलवा
सोन के कलश
दोना पीपर के दाई
कोरी कोरी नरियर
डूब चलो जी ओ माई डूब चलो जी
ऐसे एक से बढ़कर एक भक्ति भरे गीत और भजनों की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम के आखिर में माता की आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में आदर्श युवा दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यो का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा