आपकी उम्र अगर ३० है तो रोज ३० मिनट ॐ का ध्यान करें-डॉ जितेन्द्र कुमार परिहार

जीवन में सफलता का एक सूत्र हमेशा ध्यान रहे जब तक आपकी आय अच्छी नहीं है तब तक पैसों का निवेश उस पर करें जहां से आवक बढ़े बस ध्यान रहे आवक बढ़ाने वाला स्रोत १००% कानूनी रूप से सही हो जहां रिस्क की संभावना न के बराबर हो वहां पैसे लगाएं क्योंकि पैसे गंवाना आसान बात है कमाना है अगर अधिक से अधिक तो लोगों की आवश्यकता पर ध्यान रख कर व्यवसाय करें ऐसा व्यवसाय करें जहां लागत कम हो रिस्क कम हो हमेशा अपने व्यवसाय के तरीके में टीम बिल्डिंग पर ध्यान दें ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार करें अपना स्वयं का कार्य क्षेत्र गुणवत्ता और नेटवर्क बड़ा करते जाएं काम कोई भी हो अपनी स्किल अपना उस कार्य के प्रति अपना ज्ञान बढ़ाएं अपनी औरा मजबूत करें सकारात्मक रहें हमेशा अपने आपको खुश और शांत रखें दूर दृष्टि बढ़ाएं अंतर्दृष्टि बढ़ाएं रोज ॐ का ध्यान करें अपनी उम्र के अनुसार जैसे आपकी उम्र अगर ३० है तो रोज ३० मिनट ॐ का ध्यान करें अंतर्मन से ध्यान लगाएं स्वांस कि माला पर ध्यान लगाएं।
ध्यान रहे हानि लाभ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है उससे ज्यादा विचलित न हों जीवन बड़ा है स्वयं से प्यार करना सीखें और सभी के प्रति मन के भाव अच्छे रखें |