कई वषोॅ से नशे का कारोबार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ़्तार पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को सूचना मिली की जरहाभाटा मिनी बस्ती में रहने वाले एक परिवार नशीली पदार्थ बेच रहें है पुलिस जब पहुची तो पुलिस को देखे कुछ लोग भाग और जब पुलिस ने कमरे के अंदर देख तो पुलिस के होश उड़ गये इतनी बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट और नशीली इंजेक्शन पुलिस ने माल को जप्त कर एक ही परिवार के 9 लोगो के खिलाफ केस दर्जा कर करवाई की गई है पूर्व में सिविल लाईन पुलिस ने अक्षय कुरेॅ उसके भाचा संजू कुरेॅ भाई अभिषेक कुरेॅ पर नशीली पदार्थ के साथ पकड़ कर करवाई की थी पिछले कई वर्षो से बतया जाता है की अभी जो करवाई हुई है ओ भी अक्षय कुरेॅ के ही माँ और परिवार के लोग है पुलिस की लगा तार कारवाई से नशे के कारोबारी में दहशत का माहौल है मिनी बस्ती नशे का गड़ बनते जा रहा है