तेरा जादू चल गया बिलासपुर वासीयों पर जादूगर बादशाह

बिलासपुर:- जादूगर बादशाह जो की कटक उड़ीसा के रहने वाले हैं हमर संगवारी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 35 साल है उनका विवाह हो चुका है एक 5 साल की बच्ची है जो वह भी मैजिक और जादू में इंनट्रेस्ट रखती है और जादू✨🎩✨  करती भी है ,
वै 17 सालों से जादू का शो करते आ रहे हैं और अभी तक 17 देशों  में उन्होंने अपने शो की प्रस्तुति दी है  सभी शौ सफल रहे हैं देश के अलग-अलग प्रदेशों के शहरों में उन्होंने कई शौ किए हैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रथम बार वह अपने ✨🎩✨जादू के साथ मैजिक मिक्स करके खासकर युवाओं को देखते हुए उन्होंने स्पेशल शो जो तैयार किया है जिसका प्रथम  उदघाटन शो नगर कि शिव टॉकीज में संध्या 7:00 बजे आरंभ हुआ इस शो के आज के प्रमुख मुख्य अतिथि थे बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,राजेश भाई, लायंस क्लब के सदस्य ,और
व्यापार विहार उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडी़या के संयुक्त  तत्वाधान  में रिबन  काटकर आज के शो का शुभारंभ किया गया आए हुवे अतिथियों का स्वागत सत्कार जादूगर बादशाह के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर,व फुल माला पहनाकर कीया गया संध्या
7:30 बजे शो आरंभ हुआ और 🌙रात्रि 9:30 बजे समापन हुआ प्रथम दिन था इसलिए आधा घंटा लेट हुआ पर जैसे शो आरंभ हुआ रंग बिरंगी लाइटों के साथ और मस्त  दिल 💜❤को  घुमाने वाली, म्यूजिक के साथ एक-एक करके पर्दा हटता गया हटता गया ऐसे करते करते 10 मिनट हो गए और चार पर्दे हटने के बाद जिसका पब्लिक को इंतजार था जादूगर बादशाह का अंधेरों में 💡उजाला करते हुए बाहर आए और बिलासपुर वासीयों का अभिनंदन और स्वागत किया अपने पहले शो में ही बिलासपुर के लोगों को अपने जादू का कायल बना दिया जादू के साथ-साथ इसमें मैजिक था अलग-अलग वैरायटी आइटम के द्वारा उन्होंने सभी लोगों को बांधे रखा एक से एक हैरत अंगेंज अनोखे नए-नए प्रयोगों के साथ उन्होंने जादू दिखाए उपस्थित
आम जनता से भी बच्चों को बड़ों को बुलाया, और मन की बात ,ओर  माइंड को
कैसे पढ़ लेते हैं कैसे जान लेते हैं अनोखे रूप से उन्होंने इसका अच्छी तरह से प्रदर्शन किया गॉडरीला  दिखाए जुरासिक पार्क के बड़े जानवर दिखाएं पिंजरे में से एक लड़की को गायब करके दूसरी लड़की को वापस  पिंजरे में पहुंच गई यह दिखाया
टाइम सेट करके मोमबत्ती जल कर 🕯 छोटी हो जाती है फिर वापस बढी हो जाती है फिर  टाइम   box से एक बच्चा निकलता है यह दिखाया , कुल
2 घंटे में इन्होंने पब्लिक का भरपूर मनोरंजन किया पब्लिक भी बहुत उत्साहित हुई पहली बार उन्होंने ऐसा ✨🎩✨जादू देखा और खासकर युवा वर्ग बहुत खुश हुए और उत्साहित हुए जादूगर बादशाह ने बताया कि वह संडे के दिन ओर छुट्टी के दिन और दिवाली के दिन खासकर स्पेशल शो का  आयोजन भी करेंगे और स्पेशल मैजिक जादू मिक्स करके शो दिखाएंगे और हर दिन आपको  कुछ ना कुछ नया नजर आएंगा  ओर नई नई वैरायटी मिलेगी क्योंकि वह खुद एक युवा है और उन्हें खुद कहा कि उनका जादू उनका फैशन है और वह जितने देश में घूमे हैं अलग देश में बहुत कुछ सीखे हैं और उन सब चीजो को  जादू और  मैजिक के माध्यम से  दर्शकों के सामने अलग-अलग रूप में प्रदर्शन करते हैं  युवाओं को जोड़ने के लिए मन की बात पढ़ने वाला जैसा उन्होंने एक नया मैजिक दिखाया जिसमें युवा बहुत प्रभावित हुए बहुत अच्छा लगा पहला शो पहला दिन कहते हैं ना अगर फर्स्ट  प्रदर्शन आपक  अच्छा रहता है तो अंत भी अच्छा रहता है जादूगर बादशाह ने जैसा उनका नाम है वैसे ही अनुरूप ही बादशाही कायम कर ली पहले शो में और लोगों के दिलों में एक अलग स्थान बना लिया आए हुए सभी अतिथियों ने भी आज के शो का भरपूर आनंद लिया और बिलासपुर की जनता से कहा कि एक बार जादूगर बादशाह का जादू मैजिक शो जरूर देखें जो कभी भूलने वाला नहीं है जो एक बार आएगा वह बार-बार आएगा अकेला नहीं दोस्तों को परिवार वालों को लेकर आएगा आसपास पड़ोसियों को भी लेकर आएगा , ऐसा शो दोबारा बिलासपुर में मिले ना मिले देखने को वैसे भी हर साल कोई ना कोई  जादूगर आता है अपने-अपने जादू दिखाने के लिए लेकिन इसमें कुछ बात ही अलग है कम शब्दों में जो बहुत कुछ कहा जाए वही असली जादूगर है जादूगर बादशाह ने अपने शो में कमाल दिखाए है
‘इस पूरे शो को शुरू से लेकर अंत तक हमारे ,
हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने अपनी टीम के साथ बारीकी से देखा भी और कवर भी किया, प्रतिदिन 2 शो,शाम 4:00 बजे संध्या 7:00 बजे छुट्टी के दिन और रविवार के दिन 3 शो का आयोजन किया जाएगा  स्थान पुराना हाई कोर्ट
के आगे शिव टांकीज बिलासपुर


भवदीय
विजय दुसेजा