बिलासपुर:- जैसे-जैसे दिवाली सामने आ रही है वैसे-वैसे जगह-जगह दिवाली ऑफर को दुकानें सजने लगी है बड़े-बड़े शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट में रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की भीड़👪 लगी रहती है पर सबसे ज्यादा परेशान मध्यम वर्गीय और निमवर्ग होता है कि उनकी रेंज में वह अच्छे वैरायटी के समान कपड़े , ज्वेलरी आइटम कहां मिलेंगे
इसी बात को धयान में रखते हुए बिलासपुर की महिलाओं एवं अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दिवाली फेस्टिवल का आयोजन किया गया है लायंस सम्मान क्लब द्वारा.. उद्योग भवन मे सीएमडी चौक के पास तीन दिवसीय इस आयोजन किया गया है जिसमे
करीब 15 से 20 स्टॉल अलग-अलग सामानों के लगाए गए हैं एक ही छत के नीचे पूरी दिवाली की खरीदारी आप कर सकते हैं वह भी बहुत सारे आफर के साथ डिस्काउंट के साथ श्रीमती रेखा आहुजा ने बताया कि आज फेस्टिवल का प्रथम दिन था और बहुत अच्छा रिस्पांस मिला लोगों का, बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करके जा रहे हैं और उनके मन मुताबिक कम रेट में अच्छे वैरायटी के कपड़े व फैंसी आइटम ज्वेलरी खाद्य सामग्री गिफ्ट हैंपर व अन्य सामान मिल रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी कपड़े का स्टॉल लगाया है गया है जीसमें दिल्ली मुंबई कोलकाता जयपुर राजस्थान के अलग-अलग वैरियटयों के कपड़े खासकर महिलाओं को देखते हुए नई-नई डिजाइनों में उपलब्ध हैं जो वहां के रेट में आपको बिलासपुर में अवेलेबल हैं और वह भी डिस्काउंट के साथ तो इस ऑफर को जल्दी से जल्दी पाने के लिए पहुंचे 25से 27 तारीख तक 3 दिन तक यहां पर इंस्टॉल लगे रहेंगे पहले आए पहले पाए सस्ते में पाए और अच्छे पाए ओर आप भी घर ले जाएं पड़ोसियों को भी बताएं उन्हें भी साथ में लाएं यह दिवाली हैप्पी दिवाली लोकल से खरीदें अपने आसपास के लोगों से खरीदे सही चीज सही दामों पर यहीं मिलेगी एक बार जरूर आए.. क्लब मेंबर रंजना, गुंजन, अनीता, चंद्रवती जी, और भी महिला सदस्य इसमें पुरे समय देते हुए इस प्रयोजन को सामाजिक उदेश्य के लिए करवा रही है.. जिसमे गाँव के बच्चों पर बची राशि को व्यय किया जायेगा.
भवदीय
विजय दुसेजा